बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

फेसबुक के बारे में 50 रोचक तथ्य | 50 Interesting Facts About Facebook In Hindi

Facebook, आजकल Use करना आजकल एक आम बात हो गयी है। ऐसा लगता है जैसे कि मानो Facebook आज लोगों की सबसे ज्यादा अहम जरूरतों में से एक हो गया है। कुछ ही सालों में Facebook पूरी दुनिया पर छा गया है, यहॉ तक कि कमाई के मामले में इसने गूगल को भी पीछे छोड दिया है। आजकल करोड़ो लोगों को फेसबुक की लत लग गयी है। यहाँ तक कि काफी लोग तो इसके इतने जबरदस्त आदि हो चुके हैं कि वे पुरे दिनभर फेसबुक पर Online रहते हैं। इन्हीं वजहों से Facebook विश्व में सबसे बड़ी Social Networking Site और Internet Users के जीवन का बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुकी है। हम अपने आस-पास ही ऐसे सैकड़ों लोग देख सकते हैं जो कि Facebook के बिना रह नहीं सकते। Facebook की शुरूआत 2004 में हुई थी। आज हम आपको ऐसे Facebook से जुड़े रोचक तथ्य  (Interesting Facts About Facebook in Hindi) बताने जा रहे हैं जो कि आपको खुद फेसबुक पर भी नहीं मिलेंगे, तो आइये जानते हैं हमारी रोजमर्रा जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली Facebook से जुड़े कुछ रोचक तथ्य Interesting facts about Facebook in Hindi , जिन्हें शायद आप भी नहीं जानते होंगे।


फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य  Interesting Facts About Facebook In Hindi


Amazing Facts Of Facebook in Hindi – फेसबुक से जुड़े रोचक तथ्य हिंदी में 

1. Facebook की शुरुआत 4 फरवरी, 2004 में हुई थी।

2. विश्व के हर 13 में से एक व्यक्ति का फेसबुक पर खाता (Account) है

3. USA में Internet use करने वाले लोगों में से 71.2% लोग फेसबुक यूजर हैं

4.आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मार्क जुकरबर्ग (जो कि Founder of Facebook हैं) सैलेरी के तौर पर हर साल सिर्फ 1 डॉलर ही लेते हैं। 

5. आपको शायद ही पता होगा कि Facebook को सिर्फ हिंदी, English तथा कुछ अन्य गिनी चुनी भाषाओं में नहीं बल्कि Facebook को Users अपने सुविधानुसार 70 Different - Different भाषाओं में से किसी में भी Translate करके देख और पढ़ सकते हैं। 

6. Facebook के CEO and Founder मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी है। उन्हें लाल और नीले रंग में फर्क का पता नही चल पाता इस कारण फेसबुक का रंग नीला रखा गया है

7. Facebook Users के द्वारा फेसबुक पर हर महीने लगभग 2.5 अरब से ज्यादा Pictures Upload की जाती हैं

8. Facebook पर लोग प्रति 20 Minute में करीबन 18,51,000+ Status Update करते हैं

9. Facebook पर लोग प्रति 20 Minute में करीबन 10,00,000 Updates, Likes and Shares करते हैं

10. Facebook पर प्रति 20 Minute में करीबन 14,84,000 इवेंट invites Publish होते हैं

11. Facebook पर प्रति 20 Minute में करीबन 27,16,000 Photos Upload होते हैं

12. फेसबुक पर प्रति 20 Minute में करीबन 13,23,000 फोटो में लोगों को Tag किया जाता है

13. फेसबुक पर प्रति 20 Minute में करीबन 10.2 Million Comments लोगों की Posts पर किये जाते हैं

14. फेसबुक पर प्रति 20 Minute में करीबन 1.972 मिलियन Friend Requests Send और Accept की जाती हैं।

15. फेसबुक पर हर सदस्य की friend list में औसतन 130 friends हैं

16. फेसबुक पर प्रति 20 Minute में करीबन 27,16,000 Messages लोग एक - दूसरे को भेजते हैं

17. अधिकांश फेसबुक users सुबह अपनी नींद खुलते ही सबसे पहला काम Facebook Check करने का ही करते हैं

18. इस समय Facebook पर 3 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोगों के Account हैं जिनकी Death हो चुकी है और ऐसा भी अनुमान लगाया गया है कि अगले आने वाले 100 वर्षों में यह संख्या 50 करोड़ Accounts तक पहुंच जाएगी

19. यदि किसी Facebook user कि मृत्यु हो जाती है तो क्या उसकी फेसबुक प्रोफाइल ऐसे ही चलती रहती है ? जी नहीं ! यदि हमारी जान पहचान में किसी की मृत्यु हो जाती है तो हम Facebook को रिपोर्ट कर उस Profile को फेसबुक पर एक स्मारक (memorialized account) का रूप दिलवा सकते हैं 

20. फेसबुक पर Like बटन हर एक मिनट में 1.8 Million बार हिट किया जाता है

21. इस समय 1 Million से ज्यादा Websites किसी ना किसी प्रकार से Facebook से Linked यानि जुड़ी हुई हैं

22. Mark Zuckerberg के Page पर पहुंचने का एक खास Shortcut भी है। यदि आप फेसबुक के URL के आगे 4 लिखकर enter करेंगे तो आप सीधे मार्क जुकरबर्ग के Page पर पहुँच जायेंगे।

23. और इसी तरह से यदि आप Facebook के URL के आगे क्रमश: 5 या 6 लिख देंगे तो आप सीधे Facebook के बाकि सह-संस्थापकों - Chris hughes और Dustin Moskovitz के Page पर पहुंच जायेंगे। ये दोनों फेसबुक के सह-संस्थापक और मार्क के रूममेट्स हैं।

24. Facebook ने Privacy Settings के चलते किसी भी User को  Facebook पर Block करने का फीचर दिया है, मगर यहाँ मजेदार रोचक तथ्य यह है कि आप चाहकर भी Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg को फेसबुक पर तो Block नहीं कर पायेंगे। चाहे तो आप Try करके देख लें।

25. क्या आप जानते हैं की फेसबुक पर Poke का क्या मतलब है ? Poke का हिंदी अर्थ होता है परेशान करना।

Facebook के ढेर सारे features में से Poke भी एक है। लेकिन शायद ही ऐसा कोई हो जो आपको इसका Use बता पायेगा। क्योंकि खुद Facebook ने ही अभी तक इसका कोई Use fix नहीं करा है। मगर इस बात का ख्याल रखें कि इसके ज्यादा प्रयोग से आपका Facebook खाता ब्लॉक भी हो सकता है।

26. यदि किसी कारणवश फेसबुक का Server कुछ समय के लिए Down हो जाए तो इसे प्रति मिनट 25,000 डॉलर के हिसाब से नुकसान होगा।

27. Facebook पर रोज तकरीबन 6 लाख Hacker Attack होते हैं।

28. फेसबुक हर महीने करीबन तीन करोड़ डॉलर तो सिर्फ अपनी hosting सुविधा पर खर्च कर देता है।

29. 2009 में फेसबुक ने Whatsapp के Co-Founder (Brian Acton) को अपने यहाँ नौकरी देने से इंकार कर दिया मगर आगे चलकर उन्हीं के बनाये एप्लीकेशन Whatsapp Messenger को 19 Billion डॉलर देकर खरीदना पड़ा।

30. क्या आप जानते हैं कि 2011 में Facebook, अमेरिका में तलाक होने की सबसे बड़ी वजह बना था। America में हर पांच में से 1 शादी टूटने के पीछे का कारण कहीं न कहीं Facebook होता है।

31. यहाँ तक कि 2011 में लिखे गये Iceland के संविधान को लिखने में भी Facebook से मदद ली गई थी।

32. हम कई बार फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए कोई स्टेटस लिखते मगर फिर किसी कारणवश उसे पोस्ट / Publish नहीं करते हैं। क्या आपको लगता है कि उसको भी कभी कोई पढ़ सकता है जिसे हमने कभी पोस्ट ही नहीं किया। जी हाँ, आपका वो डाटा भी फेसबुक कभी भी पढ़ सकती है इसके लिए फेसबुक ने अपनी एक Special Team भी बनाई है जिसका काम इस तरह के डाटा को Analyze करना है जो की आपने कभी Type तो किया था मगर पोस्ट नहीं।

33. अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड करती है।

34. यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो फेसबुक को Hack कर लीजिए। मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूँ। फेसबुक के द्वारा 500 डॉलर की Price Money हर उस व्यक्ति को प्रदान की जाती है, जोकि  Facebook को Hack कर पाता है मगर यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि फेसबुक ने वैसे ही सिर्फ तमाशा देखने के लिए ही लाखों करोड़ों की सैलेरी देकर अपने यहाँ Engineers नहीं रख रखें हैं। चलिए हैक करना तो बहुत बड़ी बात हो गयी। मगर यदि आप फेसबुक में कोई गलती भी ढूंढ लेते हैं तब भी आप फेसबुक की तरफ से इनाम पाने के लिए हकदार होंगे।

35. लोगों पर फेसबुक के प्रति दीवानापन इस कदर हावी है कि 5% British तो ऐसे भी हैं जो सेक्स करते वक्त भी फेसबुक Use कर रहे होते हैं।

36. Facebook पर आज अरबों User हैं लेकिन फेसबुक के पहले यूजर का नाम "Al Pacino" था।

37. Facebook का पहला LOGO "Andrew McCollum" के द्वारा Design किया गया था।

38. एक Survey के मुताबिक एक Smart Phone User एक दिन में औसतन 14 बार Facebook Check करता है।

39. Facebook पर 83 % वेश्याओं के Fan Page बने हुये हैं।

40. मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के "Like" Button का नाम "Awesome" रखना चाहते थे

41. पुरे विश्व में जितने भी इंटरनेट Users हैं उनमें से 50 प्रतिशत कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से फेसबुक से जुड़े हुए हैं।

42. सारी दुनिया में हर उम्र हर वर्ग के लोग Facebook Addiction Disorder यानि Facebook की लत से बुरी तरह जूझ रहे हैं। इस बीमारी / लत को FAD भी कह सकते हैं। इस समय दुनिया में करीबन 35 करोड़ लोग FAD से प्रभावित हैं।
2009 से Facebook चीन में बैन है

43. Facebook पर करीबन 9% अकाउंट फेक(Fake) है

44. Facebook पर कई बार "Unfriend" करने की वजह से कई लोगो का मर्डर भी हो चुका है तो अगली बार किसी को भी "Unfriend" करने से पहले एक बार जरूर सोच लीजिएगा।

45. अगर फेसबुक एक Country (देश) होता तो यह World में चीन, भारत, अमेरिका, और इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा Population वाला देश होता।


Facebook के कुछ Indian FACTS

फेसबुक पर सबसे ज्यादा Fake Accounts भारतीय बनाते हैं
Facebook ने नवंबर में जारी की अपनी एक Report में कहा कि Facebook पर 15 करोड़ से ज्यादा Fake Accounts हैं। जिनमें से ज्यादातर भारतीयों द्वारा बनाए गए हैं।

Facebook Par Fake ID Ka Kaise Pata Lagaye Puri Jankari Hindi Me

Facebook पर पहली महिला भारतीय 
Facebook पर जुड़ने वाली प्रथम भारतीय महिला शीला तंद्राशेखरा कृष्णन थीं।


Facebook पर पहली महिला Engineer भारतीय 
क्या आप जानते हैं कि फेसबुक ने सबसे पहले जिस महिला इंजीनियर को Hire किया था वो भारतीय मूल की थीं। जिनका नाम रुचि सांघवी है। RUCHI SANGHVI ने ही Facebook पर News Feed का Feature Add करने का Idea दिया था। जिस पर आज हम स्टेटस वगैरह डालते हैं और यह तो आप भी जानते ही हैं कि फेसबुक का यह फीचर कितना ज्यादा लोकप्रिय है।


भारत के बारे में 100+ मजेदार रोचक तथ्य AMAZING FACTS ABOUT INDIA IN HINDI


Search Related

bad facts about facebook, funny facts about facebook, amazing facts about facebook, facts about facebook addiction, what is facebook, facts about facebook users, history of facebook, funny facts about facebook users, Fascinating Facebook Facts in hindi, strange amazing facts, unknown facts




ये भी पढ़ें :-

Google से जुड़ीं रोचक बाते



Facts about facebook in hindi कैसे लगे ? Comment में जरूर बताएं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो Plz इसे Facebook, Twitter and Google + पर  अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये जिससे कि  वे भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके

Receive AchchiDuniya's new articles by email.


Blog Post By Email

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आज ही हमारे Blog को Subscribe करें और हमारे इस ब्लॉग की हर एक नयी पोस्ट की सुचना अपनी ईमेल पर पाये। यह बिलकुल फ्री है।

Apni email id dal kar subscribe par click karne ke baad aapko ek email aayega usme ek link hogi, us par click Karke confirm jarur kare.


Enter your email address to subscribe to Achchi Duniya's blog and receive their new articles by email.




Enter your email address:

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

Study Kaise Kare - Exam में Top करने के लिए पढाई कैसे करे

Study Kaise Kare जिससे परीक्षा में टॉप किया जा सके यदि आप भी यही जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं।

क्योंकि आज इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि पढाई कैसे करें इसीलिए यदि आप Study Karne Ka Tarika ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्योंकि यहाँ मैं आपको बताने जा रहा हूँ Study karne Ke Top 10 Best Tarike.



Topper कैसे बनें

आजकल हर जगह बेहद Competition का माहौल है यह तो आप जानते ही हैं इस Heavy कम्पटीशन में उन लोगों की कोई Value नहीं होती जो पढाई में सिर्फ Average होते हैं और शायद Students, गूगल पर यह Search करते रहते हैं कि Topper kaise bane और वे अपने Seniors से भी पूछते रहते हैं कि Exam Me Top Kaise Kare क्योंकि आज के इस Competition के माहौल में हर कोई Exam Me Top Karna चाहता है कोई भी नहीं चाहता कि वह सिर्फ Average ही बन कर रह जाये।

इसीलिये इस Competition के माहौल में हर Student और उसके Parents यही चाहते हैं वो अपनी Exam Me Top Kare. अब मैं यह तो नहीं कहूँगा कि Exam Me Top Karna बिलकुल ही आसान है मगर हाँ मैं यह जरूर कहना चाहूँगा कि यह उतना तो मुश्किल भी नहीं है जितना कि हम इसे सोचते हैं।


आप एक बात सोचिये ना कि जो लोग टॉप करते हैं वो भी तो आप जैसे ही इंसान ही होते हैं और उनका भी दिमाग ठीक वैसा ही होता है जैसा कि आपका और हो सकता है कि वे लोग भी उतनी देर ही Study करते हों जितनी देर की आप।


मगर आपमें और उनमें Difference कहाँ हैं। Difference आप लोगों में ये है कि वे लोग एक Systematic ढंग से मतलब तरीके से पढ़ते हैं यानि कि उन्हें Study Karne Ka Tareeka पता हैं जो कि या तो आपको पता नहीं है और अगर पता है भी तो भी आप उसे Follow नहीं करते हैं।


अब एक बात तो तय है कि इस दुनिया में चाहे कोई भी काम हो बिना मेहनत और तरीके से किये पूरा नहीं होता। इसीलिए यदि आपको अपनी परीक्षा में टॉप करना है तो आपको परीक्षा में टॉप करने के लिए 10 सबसे अच्छे तरीके / Exam Top Karne Ke Top 10 Tips तो ढंग से फॉलो करने ही होंगे। तभी जाकर आप एक सफल विद्यार्थी बन पाएंगे।


तो मैं आपको यहाँ परीक्षा में टॉप करने के लिए 10 सबसे अच्छे तरीके / Exam Top Karne Ke Top 10 Tips बता रहा हूँ जिन्हें यदि आप ढंग से Follow करेंगे तो तो आपको परीक्षा में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता। यह बिलकुल Free है।



परीक्षा में टॉप करने के 10 Best तरीके / Exam Top Karne Ki Top 10 Tips

सभी Students के दिमाग में Exam Time पर कुछ ऐसे ही Questions चलते रहते हैं कि Study Kaise Kare, पढाई कैसे करे, Exam में अच्छे नंबर कैसे लाये, Exam में Top करने के लिए किस तरह से पढाई करे, Topper Kaise Bane, Exam Ki Taiyari Kaise Kare etc. तो चलिए अब मैं आपको बता रहा हूँ परीक्षा में Top करने के लिए 10 बेहतरीन तरीके -



1. 1st Day से ही Study करना शुरू कर दें 

यदि आप वाकई में Exam में Top करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना मेहनत करनी पड़ेगी।

मगर होता क्या है ना कि जब आपकी Exam शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकि होता है तब कहीं जाकर आप अपनी पढाई के प्रति संभलते हो और सोचते हो कि अब पढाई शुरू करनी पड़ेगी।


यहाँ तक तो चलो फिर भी ठीक है मगर कुछ Students तो सिर्फ Exam वाली रात ही पढ़ कर Top करने की चाहत रखते हैं। भाई उस समय पढ़कर तो अगर आप पास ही हो जाओ वही बहुत बड़ी बात है।


उनकी इस आदत पर यह कहावत बिलकुल सही बैठती है...

आग लगने पर कुआं खोदना।
और यह तो मैं भी जनता हूँ और आप भी जानते हो कि आग लगने पर कुआं खोदकर आग नहीं बुझाई जा सकती है। इसी तरह से सिर्फ एग्जाम वाली रात ही पढ़कर परीक्षा Top नहीं की जा सकती। अरे Top करना तो बहुत दूर की बात है। ऐसा करके अगर आप एग्जाम में पास हो जाओ तो वही बहुत बड़ी बात समझना।

इसी तरह से एग्जाम से एक महीने पहले से पढ़ना शुरू करके भी आप सिर्फ पास ही हो पाएंगे या फिर बमुश्किल 60% तक पहुँच पाएंगे और आज के Time पर 60 % क्या 70 - 80% वालों की भी कोई खास Value नहीं है।


इसीलिए आपको यदि आप वाकई में टॉपर बनना चाहते हो तो जैसे ही आपकी Classes शुरू हो तभी से पढ़ाई शुरू कर दें।




2. रोजाना Class Attend करें

ज्यादातर Students जब बड़ी क्लासेज में हो जाते हैं तो अपने घर से दूर किसी शहर में जाकर पढाई करने लगते हैं। अब वहाँ उन्हें कोई टोकने वाला तो होता है नहीं।

सो कई बार कुछ Students इस अचानक से मिली खुली आजादी की वजह से बिगड़ जाते हैं जैसे वे जब उनकी मर्जी होती है तब School या College जाते हैं और जब नहीं होती तब नहीं जाते। जब उनकी इच्छा हो Class Attend कर लेते हैं जब नहीं हो तो नहीं करते और दिन भर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते फिरते हैं।

इस तरह से तो आपके Topper बनने के कोई chance नहीं हैं उलटे आप अपने Fail होने के Chances और बढ़ा रहे हो। इसीलिए यदि आपमें भी यह बुरी आदत आ गयी है तो इसे अभी वक्त रहते सुधार लो वरना आगे चलकर बहुत पछताना पड़ेगा।

आपको रोजाना न सिर्फ स्कूल / कॉलेज ही जाना चाहिए बल्कि Class भी Attend करनी चाहिए क्योंकि यदि आप कभी Class अटेंड करोगे और कभी नहीं तो आपको Classroom में कुछ भी समझ नहीं आएगा और जब Class में आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा तो उन चीजों को Exam Time पर समझ पाना बहुत मुश्किल होगा और अगर समझ भी पाओगे तो जिस चीज को Regular क्लास Attend करने वाला Student 10 Min. में ही समझ कर याद भी कर लेगा उसी चीज को समझने में आपको घंटों लग जायेंगे।

इसीलिए रोजाना Class Attend करना बहुत जरुरी है।


3. नियमित रूप से रोजाना Study करें

यदि आप वाकई में Exam में Top करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना Study करनी पड़ेगी।

इसके लिए आप रोज स्कूल जाएँ और आपको जिस दिन क्लास में जो पढ़ाया जाये उसे तुरंत ही घर आकर उसी दिन कम से कम एक या दो बार Revise करें। इससे क्या होगा न कि आपको उस Topic को Hand to Hand उसी दिन पढ़ने में कोई दिक्क्त भी नहीं आएगी क्योंकि वो आपको आपके Sir ने आज ही समझाया था और जिन Examples या Simple Funny Tricks से सर ने आपको उस Topic को समझाया होगा वो भी हमेशा याद रहेंगी।


हर सप्ताह उन पुरानी चीजों का भी Revision करते रहें जो अब तक पढ़ा दी जा चुकी हैं ये नहीं की जिस दिन जो पढ़ाया उसे सिर्फ एक बार पढ़ कर देख लिया और फिर कभी उठाकर ही ना देखें।


Time to Time उन सभी चीजों का भी Revision करते रहना जरुरी है जो कि पुरानी हो चुकी है Otherwise आप उन्हें एक सीमित समय के बाद भूल भी सकते हैं।



4. Teacher से सवाल पूछने में घबराये नहीं

Normally, चाहे कहीं भी चले जाओ 50 - 70 % Students आपको ऐसे जरूर मिलेंगे जिन्हें चाहे तो क्लास में कुछ समझ आ रहा हो चाहे नहीं आ रहा हो But जैसे ही Sir पूछेंगे कि समझ में आ गया ? तो सबसे पहले हाँ बोलेंगे।  भले ही उन्हें समझ में कुछ ना आया हो।

हम सोचते हैं कि अगर मैं ये चीज Sir से पूछूँगा तो सब लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे कि इसे ये भी नहीं आता जबकि ऐसा नहीं है, सच्चाई तो यह है कि जो चीज आपके समझ में नहीं आ रही होती है वही दरअसल आपकी Class के एक चौथाई से ज्यादा बच्चों को समझ में नहीं आ रही होती है मगर उन लोगों के दिमाग में भी यही बात चल रही होती है जो कि आपके दिमाग में चल रही है कि लोग क्या सोचेंगे ?

हमें लगता है कि यदि मैं ये सवाल पूछूंगा तो बाकि के Students मुझ पर हँसेंगे। जबकि ऐसा नहीं होता। उल्टे वो लोग जिनसे की आप इतना डर रहे हो वो तो ये सोच रहे होते हैं कि कहीं ऐसा हो कि कोई इस सवाल को दोबारा से पूछ ले जिससे कि ये मुझे भी समझ में आ जाये। 

और होगा भी यही जब हम वो सवाल  Teacher से पूछेंगे तो शायद ही कोई हम पर हँसेगा। चलो आप ही मुझे ये बताओ कि जब भी कोई आपकी क्लास में कोई सवाल पूछता है तो क्या बाकि लड़के उस पर हँसते हैं या फिर उसी सवाल को दोबारा ध्यान से समझते हैं ??

मुझे नहीं लगता कि  कोई भी हँसता होगा। उल्टे यदि आप बीच बीच में Teacher से सवाल जवाब करते रहोगे तो Teacher की नजरों में भी आपकी छवि सुधरेगी।

आपने भी एक बात तो देखी होगी कि जो आपकी क्लास का टॉपर ही सबसे ज्यादा Questions टीचर से पूछता होगा।

तो जब टॉपर ही पूछने से नहीं घबरा रहा तो फिर आप क्यों घबराते हो। अरे भाई हमें कुछ आता नहीं है तभी तो हम स्कूल जाते हैं ना अगर हमें ही सब कुछ आता तो इतनी Fees देकर स्कूल क्यों जाते घर पर ही सब कुछ नहीं पढ़ लेते।

इसीलिए यदि आपको कोई चीज समझ ना आये तो उसे Teacher से पूछने में घबराये नहीं यदि फिर भी आपको पूरी Class के सामने पूछने में शर्म आती है तो आप क्लास खत्म होने के बाद क्लास से बाहर जाकर भी टीचर से वो सवाल पूछ सकते हैं।

मगर मैं तो एक ही बात कहूंगा कि आप बिना किसी से शर्माये ClassRoom में ही सवाल पूछने की कोशिश कीजिये क्योंकि यार इतना ज्यादा शर्माना भी अच्छी बात नहीं यह आगे चलकर आपके लिए कई मायनों में हानिकारक साबित होगा और आपको इसी शर्माने की वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ेगा।

5. Friends के साथ में Group Discussion करें

यदि आपको कोई Topic समझ में नहीं आया या फिर समझ में तो आ गया मगर आप उसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो Group Discussion आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि अपने Friends के साथ हम काफी ज्यादा खुले हुए होते हैं और उनसे जो चाहे वो पूछ सकते हैं चाहे वो बहुत ही ज्यादा Easy Question हो या फिर बहुत ज्यादा Hard.

अगर आपके friend के पास आपके उस Question का जवाब पता होगा तो वो आपको बताएगा जरूर तो यदि आप अपने Teacher से सवाल जवाब करने में घबराते हैं तो Group Discussion आपके लिए सबसे Best है। क्ब


Group Discussion इस लिए भी काफी बेहतर है क्योंकि जब आप किसी चीज के बारे में लोगों से चर्चा करते हैं तो उस Topic के बारे में काफी सारी अलग अलग जानकारीयाँ निकल कर आती हैं जो शायद आपको पता नहीं होंगी।


बाकि और भी कई मायनों में Group Discussion आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसीलिए इसे Try जरूर करके देखें।



6. दूसरों को पढायें

यदि कोई Topic आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया है मगर आपके किसी Friend को समझ नहीं आया है तो आप उसे अपने दोस्त को फिर से समझा सकते हैं।  Don't Worry इससे आपका कोई नुकसान नहीं होगा उल्टे फायदा ही होगा क्योंकि......
विद्या एक ऐसा धन है जिसे जितना बाँटो यह उतना ही बढ़ता हैं।।
इसीलिए आप जितने ज्यादा लोगों को जितनी बार कोई चीज समझायेंगे आपका वह Topic उतने ही अच्छे से Clear होता जायेगा और जब आप किसी को वह Topic समझायेंगे तो यदि आपका उस Topic से सम्बंधित कोई Doubt रह भी गया होगा तो वह भी इस दौरान आपके सामने आ जायेगा और अगले दिन आप उसे अपने Teacher की मदद से Clear कर पाएंगे।

इसके अलावा कुछ और फायदे भी आपको मिलेंगे आप जिसे भी पढ़ाओगे उसकी नजरों में आपकी Value थोड़ी बढ़ जाएगी साथ ही साथ आपकी Presentaion Skill या फिर किसी बात को दूसरों को अच्छे से समझा पाने की Skill भी Improve होगी।



7. लिख लिख कर याद करें

यह भी पढ़ाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा Follow नहीं किया जाता। मगर यदि आप लिख लिख कर पढ़ते हैं तो यकीन मानिये इससे आपको किसी चीज को याद रखने में काफी मदद मिलेगी।

यदि आप रटने की बजाय लिख लिख कर याद करोगे तो उस चीज को इतनी आसानी से नहीं भूल पाओगे जितनी आसानी से आप रटी हुयी चीज को भूल जाते हो Means इससे आपको किसी चीज को लम्बे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा लिख लिख कर पढाई करने के और भी कई फायदे हैं जैसे कि यदि आप लिखते हुए पढ़ेंगे तो आपको पढ़ते वक्त आलस्य थोड़े कम आएंगे बजाये लेट कर पढ़ने के साथ ही आपको नींद आने के Chances भी थोड़े कम होंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं लिख लिख कर याद करने से आपकी Hand Writing में भी काफी सुधार आएगा तथा आपकी लिखने की Speed भी बढ़ेगी।

8. Short Notes बनाये

एक तरह के Notes तो आपके Fix होते हैं वो तो खैर आपको बनाने ही बनाने होते हैं जो कि आपको ClassRoom में आपके Teacher द्वारा Detail में और काफी बड़े रूप में लिखवाये जाते हैं।

मगर मैं यहाँ उन Notes की बात नहीं कर रहा हूँ जो आपको क्लासरूम में Teacher द्वारा बनवाये जाते हैं बल्कि उन Notes की बात कर रहा हूँ जो कि आपको खुद से बनाने हैं। 

अब चूँकि Teacher द्वारा बनवाये गए Notes बहुत ज्यादा बड़े होते हैं तो Exam Time में सिर्फ 1 - 2 दिन में ही आप उन Notes को Detail से नहीं पढ़ सकते इसीलिए आपको Short Notes बनाना जरुरी है ताकि आप सिर्फ उन 1 - 2 दिनों में ही आसानी से अपने पूरे Syllabus का Revision कर सकें।

Short Notes में आप सिर्फ Main Main चीजों को ही शामिल करें और जितने चीजों को जितने ज्यादा SHort में लिख सकते हो उतने ज्यादा Short में लिखें।

9. बड़ों से सलाह लें

यदि आप वाकई में Topper बनना चाहते हैं तो यह तरीका भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आपसे बड़े लोग जैसे कि आपके बड़े भाई, आपके मम्मी-पापा, आपके Seniors या फिर और भी काफी लोग आपसे बड़े होंगे जिन्हें आप जानते होंगे। आप उनसे भी इस बारे में सलाह ले सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं की Exam में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करुँ।

अब चूंकि वो आपसे बड़े होते हैं तो वो आपसे पहले इस Stage से निकल चुके होते हैं तो उन्हें आपसे कहीं ज्यादा अनुभव होगा और जब आप उनसे इस बारे में पूछेंगे तो वे लोग आपको ख़ुशी ख़ुशी बताएँगे की आपको Exam में Topper बनने के लिए क्या करना चाहिए और किस तरह से पढाई करनी चाहिए।

साथ ही यहाँ वे आपको यह भी बताएँगे की आपको पढ़ते वक्त क्या क्या गलती नहीं करनी चाहिए जो शायद उनसे हुयी होंगी या नहीं भी हुयी होंगी।

तो यह भी आपके पास एक अच्छा Option है।

10. Study के लिए Time Table बनाये

यह भी एक बहुत ही ज्यादा जरुरी काम है जो कि आपको 'Completely पूरा' करना चाहिए अब मैं यहाँ इसे 'Completely पूरा' करने पर जोर इसलिए दे रहा हूँ क्योंकि यह काम सिर्फ Time Table बना लेने मात्र से ही खत्म नहीं हो जाता बल्कि Main चीज है इसे रोज Follow करना।

क्योंकि हर कोई Student Time Table तो जरूर बना लेता है और शुरु-शुरू में जोश जोश में उसे फॉलो भी करता है मगर लगभग लगभग 60 - 80 % लोग पहले सप्ताह के अंत तक भूल जाते हैं कि हमने कभी कोई Time Table भी बनाया था यानि कि अपने Time Table को Follow करना बंद देते हैं। बमुश्किल 5 - 8 % ही ऐसे लोग होते हैं जो अपना Time Table रेगुलर Follow कर पाते हैं।

जबकि यदि आपको परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने हैं तो Time Table तो Follow करना ही करना होगा otherwise परीक्षा में टॉप करने को एक ऐसा अच्छा सपना जो कभी सच नहीं होगा समझ कर भूल जाओ। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना रेगुलर Time Table के हिसाब से पढाई किये आप पढ़ तो सकते हैं मगर वो सिर्फ Hard Work होगा Smart Work नहीं। और यह तो आप भी जानते ही होंगे कि Smart Work कई गुना ज्यादा Better है बजाय Hard Work के।

क्योंकि जब आप बिना Time - Table के पढ़ेंगे तो आपका कोई fix नहीं होगा कि आप किस विषय को कितने घंटे देंगे हो सकता है कि आप एक ही विषय को पढ़ने में 3 - 4  घंटे दे दो वहीं दूसरे विषय को उठाकर तक नहीं देखो और किसी दिन आप 8 - 8 घंटे पढोगे तो किसी दिन 8 Min. भी किताब उठाकर नहीं देखोगे। इसके अलावा और भी काफी छोटे बड़े नुकसान आपको हो सकते हैं यदि आप Time Table के हिसाब से पढाई नहीं करते हैं तो।

चलिए यहाँ मैं आपको यह भी बता देता हूँ कि आपको पढाई के लिए अपना Time Table किस प्रकार बनाना है। First of All तो यह सोचें कि आप प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ सकते हैं। अब यहाँ कोई जरुरी नहीं है कि आप 6 -7 घंटों का या इससे भी ज्यादा समय का Time Table बनाये।

Time Table सिर्फ उतने ही समय का बनाये जितना कि आप पढ़ सकते हो अगर आप अभी कुछ ही घंटे पढ़ सकते हो जैसे कि मान लिया जाये कि आप रोज 3 घंटे ही पढ़ सकते हो तो 3 घंटे का ही Time Table बनाये फिर धीरे धीरे 1 - 2 week  बाद जब आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ जाये तो फिर ज्यादा समय का Time Table बना लेना।

मतलब यह है कि Time Table उतने ही समय का बनाओ जितने समय तक तुम अपनी इच्छा से उसे follow कर सको और देखना जब आप रोज Time Table के हिसाब से पढोगे तो आपकी पढ़ने की Capacity automaiticaly बढ़ती जाएगी और तो और 25 - 30 दिन तक यदि आपने ढंग से अपना Time Table follow कर लिया तो उसके बाद तो आपको पढाई में मजा आने लगेगा।

इसके अलावा जो subject आपको hard लगते हैं अपने Time Table में  उन्हें पढ़ने के लिए Other Subjects की बजाय ज्यादा time दें।



तो Friends अगर आप भी अपनी Class में Top करना चाहते हो तो इस Article में बताये गए परीक्षा में Top करने के 10 बेहतरीन तरीके जरूर Follow करें और देखना जल्द ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरे द्वारा बताये गए Exam Me Top Karne Ke Top 10 Tariko को पढ़कर जान पाए होंगे कि Exam Me Top Karne Ke Liye Study Kaise Kare और अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि Class Me Top Kaise Kare.

तो आपको हमारी यह पोस्ट परीक्षा में Top करने के लिए पढाई कैसे करे कैसी लगी Comment के जरिये जरूर बतायें और अगर आपको ये Study Tips In Hindi पसंद आई हों तो इन्हें facebook, twitter and other Social Media पर अपने Friends के साथ शेयर जरूर करें। जिससे वे भी Exam में अच्छे Marks ला सकें।

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

विश्व के 5 Successful लोगों के अनुसार Success की surprising definitions

जब हम एक "सफल" व्यक्ति के बारे में बात करते हैं तो आमतौर पर उसी व्यक्ति के बारे में चर्चा की जाती है जिसके पास अपने Bank Account में अरबों रूपये जमा हैं या फिर जो कई सारी Bestsellers Books लिख चुका हो या फिर किसी देश का कोई बहुत बड़ा Leader हो।

और जब हम उनसे उनकी सफलता का राज या Success की Definition (परिभाषा) पूछते हैं तो वे लोग अपने अपने Experience के हिसाब से Success 
पाने के अलग अलग राज और परिभाषाएँ बताते हैं।





जब मैंने अपना पिछला Article लिखा था जिसमें कि मैंने आपको बताया था कि Success क्या है ? और Successful Person कैसे बनें ? 


तब मैंने आपसे एक बात और कही थी कि मैं जल्दी ही आपको कुछ  incredibly successful लोगों के Success के बारे में विचार बताऊँगा तो आज के इस आर्टिकल में आपको different different कामयाब लोगों द्वारा Success के बारे में दी गयी परभाषा जानने को मिलेगी।


Deepak Chopra कौन हैं ?

भारतीय मूल के दीपक चोपड़ा एक अमेरिकी लेखक, सार्वजनिक वक्ता, alternative medicine advocate (वैकल्पिक चिकित्सा अधिवक्ता) हैं। अपनी पुस्तकों और वीडियो के माध्यम से, alternative medicine में वह सबसे प्रसिद्ध और धनी व्यक्तियों में से एक बन गये हैं।



Deepak Chopra's Thought On Success

आध्यात्मिक शिक्षक दीपक चोपड़ा का मानना है कि सफलता निरंतर विकास का विषय है।

उन्होंने अपनी बुक The Seven Spiritual Laws of Success में लिखा है कि 
"ख़ुशी के निरंतर विस्तार और अपने लक्ष्यों की प्रगतिशील प्राप्ति के रूप में सफलता को परिभाषित किया जा सकता है।"


Richard Branson कौन हैं ?

सर रिचर्ड चार्ल्स निकोलस ब्रैनसन एक अंग्रेजी व्यवसायिक रईस, निवेशक और समाज-सेवी हैं। जब वे सिर्फ 16 साल  के थे तभी उन्होंने Student Magazine से अपने खुद के बिज़नेस की शुरुआत कर दी थी। आगे चलकर उन्होंने Virgin Group की स्थापना की, जिसके नियंत्रण (Control) में आज 400 से अधिक कंपनियाँ हैं। Forbes के अनुसार 2017 में Richard Branson की Net Worth 5.1 अरब डॉलर है।

Richard Branson's Thought On Success

Billionaire Richard Branson का मानना है कि...
"Success is all About Happiness."
बहुत से लोग  अपनी Success को इस हिसाब से Measure करते हैं कि उनके पास कितना पैसा है और कैसे लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है। 

सर रिचर्ड ब्रैनसन ने कुछ दिनों पहले ही LinkedIn पर भी लिखा था कि...

"In my opinion, true success should be measured by how happy you are." 
"मेरी राय में सच्ची सफलता को इस बात से Measure  किया जाना चाहिए कि आप कितने खुश हैं।"

यदि आप चाहें तो LinkedIn पर जाकर इस बारे में उनका पूरा Article भी पढ़ सकते हैं।




Arianna Huffington कौन हैं ?

Arianna Huffington एक Greek American author (लेखक), Syndicated Columnist, and Businesswoman हैं। AriannaThe Huffington Post की Co - Founder (सह-संस्थापक) और मुख्य संपादक थीं।

 The Huffington Post एक politically liberal American news and opinion website  है जो कि अब AOL के स्वामित्व में है।

Arianna Huffington's Thought On Success

Huffington Post की सह-संस्थापक Arianna Huffington मानती हैं कि "सिर्फ पैसा और शक्ति ही पर्याप्त नहीं है।"

Huffington का कहना है कि हम सिर्फ दो पहलुओं के साथ सफलता के बारे में सोचते हैं - Money and Power, जबकि हमें इन 2 के अलावा तीसरे पहलू के बारे में भी सोचना चाहिए।


Life को अच्छे से जीने और Settle होने के लिए हमें वाकई में एक तीसरे Metric की जरूरत है।


उन्होंने Forbes के Dan Schawbel को बताया कि "सफलता का एक तीसरा उपाय भी है जो कि धन और शक्ति इन दोनों Metrics से परे है और इसके चार Pillars (स्तम्भ) हैं - कल्याण, बुद्धि, आश्चर्य  और दान।"


ये सभी Factors (कारक) आपके मानसिक जीवन का ध्यान रखेंगे  और आप जरूर सफल होंगे।




Mark Cuban कौन हैं ?

Mark Cuban एक American businessman, investor, author, television personality, and philanthropist (समाज-सेवी) हैं। वह एनबीए के Dallas Mavericks के Owner हैं और 2929 Entertainment के Co-Owner और AXS TV के Chairman हैं।


Mark Cuban's Thought On Success

Mark Cuban का कहना है कि...


"आपको Successful बनने के लिए पैसों की जरुरत नहीं होती है।"

Steiner Sports के साथ एक Interview में Cuban ने कहा कि...


" सुबह अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लिए उठना और यह महसूस करके खुश होना कि आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है। मेरे लिए यही सफलता की परिभाषा है और इसी वजह से जब मैं गरीब था और तीन Bedroom वाले Apartment में हम 6 लोग रहते थे and फर्श पर ही सोते थे तब भी मैं अपने आप को खुश और Successful महसूस करता था।"



John Wooden कौन हैं ?

John Robert Wooden एक अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी और Los Angeles में University of California के प्रमुख Coach थे। 620 victories and 10 national titles के साथ, Wooden कॉलेज बास्केटबॉल के इतिहास में Winningest कोच हैं।


John Robert Wooden's Thought On Success

Legendary basketball coach John Wooden का Success के बारे में कहना है कि यह सब संतुष्टि पर depend करता है। ""It's matter of Satisfication (संतोष).

2001 में TED Talk के पर Success की Defination देते हुए उन्होंने कहा था कि...

मन की शांति केवल खुद की संतुष्टि से ही हो सकती है जो आपको सिर्फ यही सोचकर मिलेगी कि "आपने अपना Best करने का प्रयास किया जितना कि आप कर सकते थे।"


Bill Gates कौन हैं ?

William Henry Gates III, Microsoft के co-founder हैं साथ ही साथ वें American business magnate, investor, author and philanthropist भी हैं।

1975 में Gates और Paul Allen ने मिलकर Microsoft की शुरुआत की जो कि दुनिया की सबसे बड़ी PC software company बन गयी।

89.8 Billion US डॉलर की Networth के साथ गेट्स विश्व के सबसे धनी व्यक्ति हैं। 

उनके अनुसार सफलता, विरासत को पीछे छोड़कर सम्बन्धों के बारे में है।


ये भी जरूर पढ़ें :-

5 Indian Failures Who Became Inspirational Success Stories In Hindi


Success Hone Ke Liye Khud Se Jarur Puche Ye 3 Sawal Successful Kaise Bane

Motivational Quotes In Hindi For Being Success In Life

10 Best Inspirational Quotes in Hindi & English


Conclusion :-

इस Article को लिखने में मैंने इस Site की Help ली थी अगर आपको English आती है तो आप वहाँ जाकर भी इस बारे में पढ़ सकते हैं।

I hope कि हमारी पुरानी Post को पढ़ने के बाद अब तक आपने Success के बारे में अपनी खुद की व्यक्तिगत परिभाषा बना ली होगी।

अब आगे के Articles में भी मैं आपसे Success के बारे में ही चर्चा करने वाला हूँ।

So, यदि आप चाहते हैं कि मैं जब भी कोई Article लिखूँ तो वह तुरंत आप तक आपके Email पर पहुँच जाये तो मेरे इस Blog का Free Email Subscription ले लीजिये यह बिलकुल Free है।

इसके अलावा यदि आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो plz इसे facebook, Twitter, Google+ पर अपने friends के साथ Share जरूर करें जिससे कि वो भी इस Article का लाभ उठा सकें। 

Thanks For Reading

(Keep Visiting...🙂)


Receive AchchiDuniya's new articles by email.



जिंदगी में बदलाव लाने वाले Motivational & Inspirational हिंदी POST
सभी नए Posts अपने E-Mail पर तुरंत पाने के लिए यहाँ अपनी E-mail ID लिखकर Subscribe करें।
कृपया यहाँ Subscribe करने के बाद अपनी E-mail ID खोलें तथा भेजे गये Verification लिंक पर Click करके Verify करें

Enter your email address:



शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

Success क्या है, What Is Success And Successful Person Kaise Bane

सफलता के बारे में हर इंसान की अपनी एक अलग राय होती है। लेकिन फिर भी मैंने आमतौर पर यह देखा है कि ज्यादातर लोगों का सफलता से मतलब भौतिक लाभ, पैसा कमाने, अमीर बनने, सुख सुविधाएँ पाने से ही होता है। लेकिन ये सब चीजें सफलता का एक हिस्सा तो हो सकती हैं परन्तु सफलता नहीं।

आज के इस Article में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि जिस कामयाबी के पीछे हर इंसान भाग रहा, उसके लिए पागल हो रहा है और Success पाने के लिए मरा जा रहा है आखिर वो सफलता है क्या ?


सिर्फ पैसे कमाना ही नहीं है सफलता 

मुझे यह देखकर बड़ा आश्चर्य होता है कि जब भी हम Success के बारे में कुछ भी Google पर Search करते हैं तो वहाँ हर कोई Success को पैसों, अमीरी / गरीबी से जोड़ता हुआ दिखाई पड़ता है।

यदि आप Search करेंगे कि Successful कैसे बनें तो वहाँ आपको हर कोई सिर्फ यही बताता हुआ मिलेगा कि अमीर कैसे बने, Business में सफलता कैसे हांसिल करें।


क्या Success का मतलब सिर्फ पैसे कमाना ही रह गया है ? क्या इसके अलावा इंसान का सफलता पाने का कोई और मकसद नहीं हो सकता ? क्या कोई गरीब आदमी Successful नहीं बन सकता ?


हो सकता है कि कुछ लोग सिर्फ Business में ऊँचाइयाँ छूने को ही सफलता मानते हों उनका मानना हो कि सिर्फ पैसे कमा लेना ही सफलता है और शायद इसीलिए
 वे दिन-रात पैसों के पीछे भागते रहते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है, यदि कोई इंसान Rich होकर भी संतुष्ट नहीं है और अपनी जिंदगी का आनंद ही नहीं ले पा रहा है, बल्कि और ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में हमेशा काम में ही उलझा रहता है और इसे ही Success मानता है तो फिर ऐसी सफलता का कोई मतलब ही नहीं है।


इससे अच्छा तो यह है कि, भले ही आप कोई बहुत ज्यादा अमीर नहीं हैं लेकिन फ़िलहाल आपके पास जो कुछ भी है यदि आप उसके साथ खुश हैं तो आप उस इंसान कि तुलना में ज्यादा समृद्ध हैं जो Rich होने के बावजूद भी पैसे के पीछे भाग रहा है।


और यदि मैं राय दूँ, तो भले ही आप उस पहले वाले इंसान की तुलना में कम पैसे वाले हो लेकिन मेरी नजरों में तो आप ही ज्यादा Success और Rich हैं।


मैं यहाँ यह नहीं कहना चाह रहा हूँ कि अमीर होना सफलता नहीं है बल्कि मैं यह कह रहा हूँ कि अमीर होने से, संतुष्ट होना ज्यादा मायने रखता है।



अपने आप से पूछिए कि सफलता क्या है ?

जैसा कि मैं ऊपर पहले ही बोल चूका हूँ कि हर इंसान के लिए सफलता के अलग मायने होते हैं। उसी तरह हर किसी को सफलता अलग-अलग रूपों में दिखती/मिलती है।

इसीलिए इस बात की कोई Guarantee नहीं है कि सफलता के बारे में आपकी अवधरणा भी मेरे जैसी ही हो। 


यदि आप अपनी Life में सफल होना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको यह तय करने के लिए थोड़ा समय लेना चाहिए कि आपके लिए सफलता का मतलब क्या है ? 


अब जबकि हर किसी के इस बारे में अलग विचार हैं तो यह बात कतई मायने नहीं रखती कि कोई और इस बारे में क्या सोचता है, बल्कि जो बात मायने रखती है व्ह यह है कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं ?



Successful कैसे बनें ?

यदि आप अपनी उपलब्धियों को वाकई में सार्थक बनाना चाहते हैं तो उसका एकमात्र तरीका यह है कि सबसे पहले आपको सफलता के बारे में अपनी खुद की (Definition) परिभाषा बनानी होगी और पता करना होगा कि सफलता आपके लिए क्या मायने रखती है ?

जब आप इस बारे में अपनी खुद की व्यक्तिगत परिभाषा बना लेंगे उसके बाद आपको अपनी उसी परिभाषा के अनुसार Goal set करना होगा।

यदि आप दूसरों की सफलता के बारे में अवधारणा (परिभाषा) के अनुसार सफलता पाने के प्रयास करेंगे तो आप दूसरों की प्रशंसा के तो पात्र बन सकते हैं लेकिन क्या ऐसा करके आप, अपने आप में व्यक्तिगत उपलब्धि की भावना ला पाएँगे ? अपने आपको उस सफलता से वास्तव में संतुष्ट महसूस करा पायेंगे ?

यदि आप एक ऐसे Level पर कामयाबी हाँसिल करना चाहते हैं जो वाकई में आपको सफलता का अनुभव करा सके, जिसे पाकर आप संतुष्टि महसूस कर सकें और अपने दिल पर हाथ रखकर कह सकें कि हाँ... अब मैं कामयाब हूँ।

तो मैं आपको, सफलता के बारे में अपनी खुद की व्यक्तिगत Definition लिखने के लिए कुछ समय लेने की सलाह देना चाहूँगा और इस समय में आप अपने जीवन के प्रत्येक पहलू (क्षेत्र) के बारे में सोचें और फिर Decide करें कि आपके लिए वास्तव में सफलता है क्या ?


Get Clear On What Success Means To You ?

यदि हमारा यह व्यक्तिगत सफल होने का Concept आपको पसंद आया हो तो आज ही सफलता की ओर अपना पहला कदम उठाओ और Successful होने के लिए सफलता की अपनी खुद की व्यक्तिगत परिभषा की खोज करें और उसे पाने की कोशिश करें। 

जब सफलता के बारे में आपकी अपनी व्यक्तिगत परिभाषा का निर्माण हो जाये तो उसे यहाँ नीचे Comment Box में भी लिख दीजिये जिससे कि हमारे बाकी के Readers भी उन्हें पढ़कर अपनी खुद की सफलता की परिभाषा का निर्माण करने में कुछ Hints ले सकें।

इसके अलावा मैं भी अपने Next Article उसी बारे में लिखने की कोशिश करूँगा। इसके अलावा मैं भी जल्दी ही एक और Article लिखूँगा जिसमें आपको कुछ Successful Person के बारे में बताऊँगा कि उनके लिए सफलता की परिभाषा क्या है।

विश्व के 5 Successful लोगों के अनुसार Success की surprising definitions

So, यदि आप चाहते हैं कि मैं जब भी कोई Article लिखूँ तो वह तुरंत आप तक आपके Email पर पहुँच जाये तो मेरे इस Blog का Free Email Subscription ले लीजिये यह बिलकुल Free है।

इसके अलावा यदि आपको हमारा यह Article पसंद आया हो और Success क्या है ? इस बारे में आपके सभी doubts clear हो गए हो तो Plz इसे Social Media जैसे facebook, Twitter, Google+ पर अपने Friends के साथ भी Share जरूर करें जिससे कि वो भी इस Article का लाभ उठा सकें और जान सकें कि एक कामयाब इंसान कैसे बनें

Thanks For Reading

(Keep Visiting...🙂)

Receive AchchiDuniya's new articles by email.


जिंदगी में बदलाव लाने वाले Motivational & Inspirational हिंदी POST
सभी नए Posts अपने E-Mail पर तुरंत पाने के लिए यहाँ अपनी E-mail ID लिखकर Subscribe करें।
कृपया यहाँ Subscribe करने के बाद अपनी E-mail ID खोलें तथा भेजे गये Verification लिंक पर Click करके Verify करें

Enter your email address: