जब हम एक "सफल" व्यक्ति के बारे में बात करते हैं तो आमतौर पर उसी व्यक्ति के बारे में चर्चा की जाती है जिसके पास अपने Bank Account में अरबों रूपये जमा हैं या फिर जो कई सारी Bestsellers Books लिख चुका हो या फिर किसी देश का कोई बहुत बड़ा Leader हो।
और जब हम उनसे उनकी सफलता का राज या Success की Definition (परिभाषा) पूछते हैं तो वे लोग अपने अपने Experience के हिसाब से Success पाने के अलग अलग राज और परिभाषाएँ बताते हैं।
जब मैंने अपना पिछला Article लिखा था जिसमें कि मैंने आपको बताया था कि Success क्या है ? और Successful Person कैसे बनें ?
तब मैंने आपसे एक बात और कही थी कि मैं जल्दी ही आपको कुछ incredibly successful लोगों के Success के बारे में विचार बताऊँगा तो आज के इस आर्टिकल में आपको different different कामयाब लोगों द्वारा Success के बारे में दी गयी परभाषा जानने को मिलेगी।
सर रिचर्ड ब्रैनसन ने कुछ दिनों पहले ही LinkedIn पर भी लिखा था कि...
यदि आप चाहें तो LinkedIn पर जाकर इस बारे में उनका पूरा Article भी पढ़ सकते हैं।
Huffington का कहना है कि हम सिर्फ दो पहलुओं के साथ सफलता के बारे में सोचते हैं - Money and Power, जबकि हमें इन 2 के अलावा तीसरे पहलू के बारे में भी सोचना चाहिए।
Life को अच्छे से जीने और Settle होने के लिए हमें वाकई में एक तीसरे Metric की जरूरत है।
उन्होंने Forbes के Dan Schawbel को बताया कि "सफलता का एक तीसरा उपाय भी है जो कि धन और शक्ति इन दोनों Metrics से परे है और इसके चार Pillars (स्तम्भ) हैं - कल्याण, बुद्धि, आश्चर्य और दान।"
ये सभी Factors (कारक) आपके मानसिक जीवन का ध्यान रखेंगे और आप जरूर सफल होंगे।
Steiner Sports के साथ एक Interview में Cuban ने कहा कि...
और जब हम उनसे उनकी सफलता का राज या Success की Definition (परिभाषा) पूछते हैं तो वे लोग अपने अपने Experience के हिसाब से Success पाने के अलग अलग राज और परिभाषाएँ बताते हैं।
जब मैंने अपना पिछला Article लिखा था जिसमें कि मैंने आपको बताया था कि Success क्या है ? और Successful Person कैसे बनें ?
तब मैंने आपसे एक बात और कही थी कि मैं जल्दी ही आपको कुछ incredibly successful लोगों के Success के बारे में विचार बताऊँगा तो आज के इस आर्टिकल में आपको different different कामयाब लोगों द्वारा Success के बारे में दी गयी परभाषा जानने को मिलेगी।
Deepak Chopra कौन हैं ?
भारतीय मूल के दीपक चोपड़ा एक अमेरिकी लेखक, सार्वजनिक वक्ता, alternative medicine advocate (वैकल्पिक चिकित्सा अधिवक्ता) हैं। अपनी पुस्तकों और वीडियो के माध्यम से, alternative medicine में वह सबसे प्रसिद्ध और धनी व्यक्तियों में से एक बन गये हैं।
Deepak Chopra's Thought On Success
आध्यात्मिक शिक्षक दीपक चोपड़ा का मानना है कि सफलता निरंतर विकास का विषय है।
उन्होंने अपनी बुक The Seven Spiritual Laws of Success में लिखा है कि
"ख़ुशी के निरंतर विस्तार और अपने लक्ष्यों की प्रगतिशील प्राप्ति के रूप में सफलता को परिभाषित किया जा सकता है।"
Richard Branson कौन हैं ?
सर रिचर्ड चार्ल्स निकोलस ब्रैनसन एक अंग्रेजी व्यवसायिक रईस, निवेशक और समाज-सेवी हैं। जब वे सिर्फ 16 साल के थे तभी उन्होंने Student Magazine से अपने खुद के बिज़नेस की शुरुआत कर दी थी। आगे चलकर उन्होंने Virgin Group की स्थापना की, जिसके नियंत्रण (Control) में आज 400 से अधिक कंपनियाँ हैं। Forbes के अनुसार 2017 में Richard Branson की Net Worth 5.1 अरब डॉलर है।
Richard Branson's Thought On Success
Billionaire Richard Branson का मानना है कि...
"Success is all About Happiness."बहुत से लोग अपनी Success को इस हिसाब से Measure करते हैं कि उनके पास कितना पैसा है और कैसे लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है।
सर रिचर्ड ब्रैनसन ने कुछ दिनों पहले ही LinkedIn पर भी लिखा था कि...
"In my opinion, true success should be measured by how happy you are."
"मेरी राय में सच्ची सफलता को इस बात से Measure किया जाना चाहिए कि आप कितने खुश हैं।"
यदि आप चाहें तो LinkedIn पर जाकर इस बारे में उनका पूरा Article भी पढ़ सकते हैं।
Arianna Huffington कौन हैं ?
Arianna Huffington एक Greek American author (लेखक), Syndicated Columnist, and Businesswoman हैं। Arianna, The Huffington Post की Co - Founder (सह-संस्थापक) और मुख्य संपादक थीं।
The Huffington Post एक politically liberal American news and opinion website है जो कि अब AOL के स्वामित्व में है।
Arianna Huffington's Thought On Success
Huffington Post की सह-संस्थापक Arianna Huffington मानती हैं कि "सिर्फ पैसा और शक्ति ही पर्याप्त नहीं है।"
Huffington का कहना है कि हम सिर्फ दो पहलुओं के साथ सफलता के बारे में सोचते हैं - Money and Power, जबकि हमें इन 2 के अलावा तीसरे पहलू के बारे में भी सोचना चाहिए।
Life को अच्छे से जीने और Settle होने के लिए हमें वाकई में एक तीसरे Metric की जरूरत है।
उन्होंने Forbes के Dan Schawbel को बताया कि "सफलता का एक तीसरा उपाय भी है जो कि धन और शक्ति इन दोनों Metrics से परे है और इसके चार Pillars (स्तम्भ) हैं - कल्याण, बुद्धि, आश्चर्य और दान।"
ये सभी Factors (कारक) आपके मानसिक जीवन का ध्यान रखेंगे और आप जरूर सफल होंगे।
Mark Cuban कौन हैं ?
Mark Cuban एक American businessman, investor, author, television personality, and philanthropist (समाज-सेवी) हैं। वह एनबीए के Dallas Mavericks के Owner हैं और 2929 Entertainment के Co-Owner और AXS TV के Chairman हैं।
Mark Cuban's Thought On Success
Mark Cuban का कहना है कि...
"आपको Successful बनने के लिए पैसों की जरुरत नहीं होती है।"
Steiner Sports के साथ एक Interview में Cuban ने कहा कि...
" सुबह अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लिए उठना और यह महसूस करके खुश होना कि आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है। मेरे लिए यही सफलता की परिभाषा है और इसी वजह से जब मैं गरीब था और तीन Bedroom वाले Apartment में हम 6 लोग रहते थे and फर्श पर ही सोते थे तब भी मैं अपने आप को खुश और Successful महसूस करता था।"
John Wooden कौन हैं ?
John Robert Wooden एक अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी और Los Angeles में University of California के प्रमुख Coach थे। 620 victories and 10 national titles के साथ, Wooden कॉलेज बास्केटबॉल के इतिहास में Winningest कोच हैं।
John Robert Wooden's Thought On Success
Legendary basketball coach John Wooden का Success के बारे में कहना है कि यह सब संतुष्टि पर depend करता है। ""It's matter of Satisfication (संतोष).
2001 में TED Talk के पर Success की Defination देते हुए उन्होंने कहा था कि...
मन की शांति केवल खुद की संतुष्टि से ही हो सकती है जो आपको सिर्फ यही सोचकर मिलेगी कि "आपने अपना Best करने का प्रयास किया जितना कि आप कर सकते थे।"
Bill Gates कौन हैं ?
William Henry Gates III, Microsoft के co-founder हैं साथ ही साथ वें American business magnate, investor, author and philanthropist भी हैं।
1975 में Gates और Paul Allen ने मिलकर Microsoft की शुरुआत की जो कि दुनिया की सबसे बड़ी PC software company बन गयी।
89.8 Billion US डॉलर की Networth के साथ गेट्स विश्व के सबसे धनी व्यक्ति हैं।
उनके अनुसार सफलता, विरासत को पीछे छोड़कर सम्बन्धों के बारे में है।
ये भी जरूर पढ़ें :-
5 Indian Failures Who Became Inspirational Success Stories In Hindi
Success Hone Ke Liye Khud Se Jarur Puche Ye 3 Sawal Successful Kaise Bane
Motivational Quotes In Hindi For Being Success In Life
10 Best Inspirational Quotes in Hindi & English
ये भी जरूर पढ़ें :-
5 Indian Failures Who Became Inspirational Success Stories In Hindi
Success Hone Ke Liye Khud Se Jarur Puche Ye 3 Sawal Successful Kaise Bane
Motivational Quotes In Hindi For Being Success In Life
10 Best Inspirational Quotes in Hindi & English
Conclusion :-
इस Article को लिखने में मैंने इस Site की Help ली थी अगर आपको English आती है तो आप वहाँ जाकर भी इस बारे में पढ़ सकते हैं।
I hope कि हमारी पुरानी Post को पढ़ने के बाद अब तक आपने Success के बारे में अपनी खुद की व्यक्तिगत परिभाषा बना ली होगी।
अब आगे के Articles में भी मैं आपसे Success के बारे में ही चर्चा करने वाला हूँ।
So, यदि आप चाहते हैं कि मैं जब भी कोई Article लिखूँ तो वह तुरंत आप तक आपके Email पर पहुँच जाये तो मेरे इस Blog का Free Email Subscription ले लीजिये यह बिलकुल Free है।
इसके अलावा यदि आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो plz इसे facebook, Twitter, Google+ पर अपने friends के साथ Share जरूर करें जिससे कि वो भी इस Article का लाभ उठा सकें।
Thanks For Reading
(Keep Visiting...🙂)
Receive AchchiDuniya's new articles by email.
Thanks For Reading
(Keep Visiting...🙂)
Receive AchchiDuniya's new articles by email.
Excellent
जवाब देंहटाएंThanks...🙂
हटाएंबहुत बढिया।
जवाब देंहटाएंThanks Jyoti Ji...🙂
हटाएं