सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

Study Kaise Kare - Exam में Top करने के लिए पढाई कैसे करे

Study Kaise Kare जिससे परीक्षा में टॉप किया जा सके यदि आप भी यही जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं।

क्योंकि आज इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि पढाई कैसे करें इसीलिए यदि आप Study Karne Ka Tarika ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्योंकि यहाँ मैं आपको बताने जा रहा हूँ Study karne Ke Top 10 Best Tarike.



Topper कैसे बनें

आजकल हर जगह बेहद Competition का माहौल है यह तो आप जानते ही हैं इस Heavy कम्पटीशन में उन लोगों की कोई Value नहीं होती जो पढाई में सिर्फ Average होते हैं और शायद Students, गूगल पर यह Search करते रहते हैं कि Topper kaise bane और वे अपने Seniors से भी पूछते रहते हैं कि Exam Me Top Kaise Kare क्योंकि आज के इस Competition के माहौल में हर कोई Exam Me Top Karna चाहता है कोई भी नहीं चाहता कि वह सिर्फ Average ही बन कर रह जाये।

इसीलिये इस Competition के माहौल में हर Student और उसके Parents यही चाहते हैं वो अपनी Exam Me Top Kare. अब मैं यह तो नहीं कहूँगा कि Exam Me Top Karna बिलकुल ही आसान है मगर हाँ मैं यह जरूर कहना चाहूँगा कि यह उतना तो मुश्किल भी नहीं है जितना कि हम इसे सोचते हैं।


आप एक बात सोचिये ना कि जो लोग टॉप करते हैं वो भी तो आप जैसे ही इंसान ही होते हैं और उनका भी दिमाग ठीक वैसा ही होता है जैसा कि आपका और हो सकता है कि वे लोग भी उतनी देर ही Study करते हों जितनी देर की आप।


मगर आपमें और उनमें Difference कहाँ हैं। Difference आप लोगों में ये है कि वे लोग एक Systematic ढंग से मतलब तरीके से पढ़ते हैं यानि कि उन्हें Study Karne Ka Tareeka पता हैं जो कि या तो आपको पता नहीं है और अगर पता है भी तो भी आप उसे Follow नहीं करते हैं।


अब एक बात तो तय है कि इस दुनिया में चाहे कोई भी काम हो बिना मेहनत और तरीके से किये पूरा नहीं होता। इसीलिए यदि आपको अपनी परीक्षा में टॉप करना है तो आपको परीक्षा में टॉप करने के लिए 10 सबसे अच्छे तरीके / Exam Top Karne Ke Top 10 Tips तो ढंग से फॉलो करने ही होंगे। तभी जाकर आप एक सफल विद्यार्थी बन पाएंगे।


तो मैं आपको यहाँ परीक्षा में टॉप करने के लिए 10 सबसे अच्छे तरीके / Exam Top Karne Ke Top 10 Tips बता रहा हूँ जिन्हें यदि आप ढंग से Follow करेंगे तो तो आपको परीक्षा में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता। यह बिलकुल Free है।



परीक्षा में टॉप करने के 10 Best तरीके / Exam Top Karne Ki Top 10 Tips

सभी Students के दिमाग में Exam Time पर कुछ ऐसे ही Questions चलते रहते हैं कि Study Kaise Kare, पढाई कैसे करे, Exam में अच्छे नंबर कैसे लाये, Exam में Top करने के लिए किस तरह से पढाई करे, Topper Kaise Bane, Exam Ki Taiyari Kaise Kare etc. तो चलिए अब मैं आपको बता रहा हूँ परीक्षा में Top करने के लिए 10 बेहतरीन तरीके -



1. 1st Day से ही Study करना शुरू कर दें 

यदि आप वाकई में Exam में Top करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना मेहनत करनी पड़ेगी।

मगर होता क्या है ना कि जब आपकी Exam शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकि होता है तब कहीं जाकर आप अपनी पढाई के प्रति संभलते हो और सोचते हो कि अब पढाई शुरू करनी पड़ेगी।


यहाँ तक तो चलो फिर भी ठीक है मगर कुछ Students तो सिर्फ Exam वाली रात ही पढ़ कर Top करने की चाहत रखते हैं। भाई उस समय पढ़कर तो अगर आप पास ही हो जाओ वही बहुत बड़ी बात है।


उनकी इस आदत पर यह कहावत बिलकुल सही बैठती है...

आग लगने पर कुआं खोदना।
और यह तो मैं भी जनता हूँ और आप भी जानते हो कि आग लगने पर कुआं खोदकर आग नहीं बुझाई जा सकती है। इसी तरह से सिर्फ एग्जाम वाली रात ही पढ़कर परीक्षा Top नहीं की जा सकती। अरे Top करना तो बहुत दूर की बात है। ऐसा करके अगर आप एग्जाम में पास हो जाओ तो वही बहुत बड़ी बात समझना।

इसी तरह से एग्जाम से एक महीने पहले से पढ़ना शुरू करके भी आप सिर्फ पास ही हो पाएंगे या फिर बमुश्किल 60% तक पहुँच पाएंगे और आज के Time पर 60 % क्या 70 - 80% वालों की भी कोई खास Value नहीं है।


इसीलिए आपको यदि आप वाकई में टॉपर बनना चाहते हो तो जैसे ही आपकी Classes शुरू हो तभी से पढ़ाई शुरू कर दें।




2. रोजाना Class Attend करें

ज्यादातर Students जब बड़ी क्लासेज में हो जाते हैं तो अपने घर से दूर किसी शहर में जाकर पढाई करने लगते हैं। अब वहाँ उन्हें कोई टोकने वाला तो होता है नहीं।

सो कई बार कुछ Students इस अचानक से मिली खुली आजादी की वजह से बिगड़ जाते हैं जैसे वे जब उनकी मर्जी होती है तब School या College जाते हैं और जब नहीं होती तब नहीं जाते। जब उनकी इच्छा हो Class Attend कर लेते हैं जब नहीं हो तो नहीं करते और दिन भर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते फिरते हैं।

इस तरह से तो आपके Topper बनने के कोई chance नहीं हैं उलटे आप अपने Fail होने के Chances और बढ़ा रहे हो। इसीलिए यदि आपमें भी यह बुरी आदत आ गयी है तो इसे अभी वक्त रहते सुधार लो वरना आगे चलकर बहुत पछताना पड़ेगा।

आपको रोजाना न सिर्फ स्कूल / कॉलेज ही जाना चाहिए बल्कि Class भी Attend करनी चाहिए क्योंकि यदि आप कभी Class अटेंड करोगे और कभी नहीं तो आपको Classroom में कुछ भी समझ नहीं आएगा और जब Class में आपको कुछ समझ में नहीं आया होगा तो उन चीजों को Exam Time पर समझ पाना बहुत मुश्किल होगा और अगर समझ भी पाओगे तो जिस चीज को Regular क्लास Attend करने वाला Student 10 Min. में ही समझ कर याद भी कर लेगा उसी चीज को समझने में आपको घंटों लग जायेंगे।

इसीलिए रोजाना Class Attend करना बहुत जरुरी है।


3. नियमित रूप से रोजाना Study करें

यदि आप वाकई में Exam में Top करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरू से ही नियमित रूप से रोजाना Study करनी पड़ेगी।

इसके लिए आप रोज स्कूल जाएँ और आपको जिस दिन क्लास में जो पढ़ाया जाये उसे तुरंत ही घर आकर उसी दिन कम से कम एक या दो बार Revise करें। इससे क्या होगा न कि आपको उस Topic को Hand to Hand उसी दिन पढ़ने में कोई दिक्क्त भी नहीं आएगी क्योंकि वो आपको आपके Sir ने आज ही समझाया था और जिन Examples या Simple Funny Tricks से सर ने आपको उस Topic को समझाया होगा वो भी हमेशा याद रहेंगी।


हर सप्ताह उन पुरानी चीजों का भी Revision करते रहें जो अब तक पढ़ा दी जा चुकी हैं ये नहीं की जिस दिन जो पढ़ाया उसे सिर्फ एक बार पढ़ कर देख लिया और फिर कभी उठाकर ही ना देखें।


Time to Time उन सभी चीजों का भी Revision करते रहना जरुरी है जो कि पुरानी हो चुकी है Otherwise आप उन्हें एक सीमित समय के बाद भूल भी सकते हैं।



4. Teacher से सवाल पूछने में घबराये नहीं

Normally, चाहे कहीं भी चले जाओ 50 - 70 % Students आपको ऐसे जरूर मिलेंगे जिन्हें चाहे तो क्लास में कुछ समझ आ रहा हो चाहे नहीं आ रहा हो But जैसे ही Sir पूछेंगे कि समझ में आ गया ? तो सबसे पहले हाँ बोलेंगे।  भले ही उन्हें समझ में कुछ ना आया हो।

हम सोचते हैं कि अगर मैं ये चीज Sir से पूछूँगा तो सब लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे कि इसे ये भी नहीं आता जबकि ऐसा नहीं है, सच्चाई तो यह है कि जो चीज आपके समझ में नहीं आ रही होती है वही दरअसल आपकी Class के एक चौथाई से ज्यादा बच्चों को समझ में नहीं आ रही होती है मगर उन लोगों के दिमाग में भी यही बात चल रही होती है जो कि आपके दिमाग में चल रही है कि लोग क्या सोचेंगे ?

हमें लगता है कि यदि मैं ये सवाल पूछूंगा तो बाकि के Students मुझ पर हँसेंगे। जबकि ऐसा नहीं होता। उल्टे वो लोग जिनसे की आप इतना डर रहे हो वो तो ये सोच रहे होते हैं कि कहीं ऐसा हो कि कोई इस सवाल को दोबारा से पूछ ले जिससे कि ये मुझे भी समझ में आ जाये। 

और होगा भी यही जब हम वो सवाल  Teacher से पूछेंगे तो शायद ही कोई हम पर हँसेगा। चलो आप ही मुझे ये बताओ कि जब भी कोई आपकी क्लास में कोई सवाल पूछता है तो क्या बाकि लड़के उस पर हँसते हैं या फिर उसी सवाल को दोबारा ध्यान से समझते हैं ??

मुझे नहीं लगता कि  कोई भी हँसता होगा। उल्टे यदि आप बीच बीच में Teacher से सवाल जवाब करते रहोगे तो Teacher की नजरों में भी आपकी छवि सुधरेगी।

आपने भी एक बात तो देखी होगी कि जो आपकी क्लास का टॉपर ही सबसे ज्यादा Questions टीचर से पूछता होगा।

तो जब टॉपर ही पूछने से नहीं घबरा रहा तो फिर आप क्यों घबराते हो। अरे भाई हमें कुछ आता नहीं है तभी तो हम स्कूल जाते हैं ना अगर हमें ही सब कुछ आता तो इतनी Fees देकर स्कूल क्यों जाते घर पर ही सब कुछ नहीं पढ़ लेते।

इसीलिए यदि आपको कोई चीज समझ ना आये तो उसे Teacher से पूछने में घबराये नहीं यदि फिर भी आपको पूरी Class के सामने पूछने में शर्म आती है तो आप क्लास खत्म होने के बाद क्लास से बाहर जाकर भी टीचर से वो सवाल पूछ सकते हैं।

मगर मैं तो एक ही बात कहूंगा कि आप बिना किसी से शर्माये ClassRoom में ही सवाल पूछने की कोशिश कीजिये क्योंकि यार इतना ज्यादा शर्माना भी अच्छी बात नहीं यह आगे चलकर आपके लिए कई मायनों में हानिकारक साबित होगा और आपको इसी शर्माने की वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ेगा।

5. Friends के साथ में Group Discussion करें

यदि आपको कोई Topic समझ में नहीं आया या फिर समझ में तो आ गया मगर आप उसे और अच्छे से समझना चाहते हैं तो Group Discussion आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि अपने Friends के साथ हम काफी ज्यादा खुले हुए होते हैं और उनसे जो चाहे वो पूछ सकते हैं चाहे वो बहुत ही ज्यादा Easy Question हो या फिर बहुत ज्यादा Hard.

अगर आपके friend के पास आपके उस Question का जवाब पता होगा तो वो आपको बताएगा जरूर तो यदि आप अपने Teacher से सवाल जवाब करने में घबराते हैं तो Group Discussion आपके लिए सबसे Best है। क्ब


Group Discussion इस लिए भी काफी बेहतर है क्योंकि जब आप किसी चीज के बारे में लोगों से चर्चा करते हैं तो उस Topic के बारे में काफी सारी अलग अलग जानकारीयाँ निकल कर आती हैं जो शायद आपको पता नहीं होंगी।


बाकि और भी कई मायनों में Group Discussion आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसीलिए इसे Try जरूर करके देखें।



6. दूसरों को पढायें

यदि कोई Topic आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया है मगर आपके किसी Friend को समझ नहीं आया है तो आप उसे अपने दोस्त को फिर से समझा सकते हैं।  Don't Worry इससे आपका कोई नुकसान नहीं होगा उल्टे फायदा ही होगा क्योंकि......
विद्या एक ऐसा धन है जिसे जितना बाँटो यह उतना ही बढ़ता हैं।।
इसीलिए आप जितने ज्यादा लोगों को जितनी बार कोई चीज समझायेंगे आपका वह Topic उतने ही अच्छे से Clear होता जायेगा और जब आप किसी को वह Topic समझायेंगे तो यदि आपका उस Topic से सम्बंधित कोई Doubt रह भी गया होगा तो वह भी इस दौरान आपके सामने आ जायेगा और अगले दिन आप उसे अपने Teacher की मदद से Clear कर पाएंगे।

इसके अलावा कुछ और फायदे भी आपको मिलेंगे आप जिसे भी पढ़ाओगे उसकी नजरों में आपकी Value थोड़ी बढ़ जाएगी साथ ही साथ आपकी Presentaion Skill या फिर किसी बात को दूसरों को अच्छे से समझा पाने की Skill भी Improve होगी।



7. लिख लिख कर याद करें

यह भी पढ़ाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा Follow नहीं किया जाता। मगर यदि आप लिख लिख कर पढ़ते हैं तो यकीन मानिये इससे आपको किसी चीज को याद रखने में काफी मदद मिलेगी।

यदि आप रटने की बजाय लिख लिख कर याद करोगे तो उस चीज को इतनी आसानी से नहीं भूल पाओगे जितनी आसानी से आप रटी हुयी चीज को भूल जाते हो Means इससे आपको किसी चीज को लम्बे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा लिख लिख कर पढाई करने के और भी कई फायदे हैं जैसे कि यदि आप लिखते हुए पढ़ेंगे तो आपको पढ़ते वक्त आलस्य थोड़े कम आएंगे बजाये लेट कर पढ़ने के साथ ही आपको नींद आने के Chances भी थोड़े कम होंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं लिख लिख कर याद करने से आपकी Hand Writing में भी काफी सुधार आएगा तथा आपकी लिखने की Speed भी बढ़ेगी।

8. Short Notes बनाये

एक तरह के Notes तो आपके Fix होते हैं वो तो खैर आपको बनाने ही बनाने होते हैं जो कि आपको ClassRoom में आपके Teacher द्वारा Detail में और काफी बड़े रूप में लिखवाये जाते हैं।

मगर मैं यहाँ उन Notes की बात नहीं कर रहा हूँ जो आपको क्लासरूम में Teacher द्वारा बनवाये जाते हैं बल्कि उन Notes की बात कर रहा हूँ जो कि आपको खुद से बनाने हैं। 

अब चूँकि Teacher द्वारा बनवाये गए Notes बहुत ज्यादा बड़े होते हैं तो Exam Time में सिर्फ 1 - 2 दिन में ही आप उन Notes को Detail से नहीं पढ़ सकते इसीलिए आपको Short Notes बनाना जरुरी है ताकि आप सिर्फ उन 1 - 2 दिनों में ही आसानी से अपने पूरे Syllabus का Revision कर सकें।

Short Notes में आप सिर्फ Main Main चीजों को ही शामिल करें और जितने चीजों को जितने ज्यादा SHort में लिख सकते हो उतने ज्यादा Short में लिखें।

9. बड़ों से सलाह लें

यदि आप वाकई में Topper बनना चाहते हैं तो यह तरीका भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आपसे बड़े लोग जैसे कि आपके बड़े भाई, आपके मम्मी-पापा, आपके Seniors या फिर और भी काफी लोग आपसे बड़े होंगे जिन्हें आप जानते होंगे। आप उनसे भी इस बारे में सलाह ले सकते हैं और उनसे पूछ सकते हैं की Exam में अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करुँ।

अब चूंकि वो आपसे बड़े होते हैं तो वो आपसे पहले इस Stage से निकल चुके होते हैं तो उन्हें आपसे कहीं ज्यादा अनुभव होगा और जब आप उनसे इस बारे में पूछेंगे तो वे लोग आपको ख़ुशी ख़ुशी बताएँगे की आपको Exam में Topper बनने के लिए क्या करना चाहिए और किस तरह से पढाई करनी चाहिए।

साथ ही यहाँ वे आपको यह भी बताएँगे की आपको पढ़ते वक्त क्या क्या गलती नहीं करनी चाहिए जो शायद उनसे हुयी होंगी या नहीं भी हुयी होंगी।

तो यह भी आपके पास एक अच्छा Option है।

10. Study के लिए Time Table बनाये

यह भी एक बहुत ही ज्यादा जरुरी काम है जो कि आपको 'Completely पूरा' करना चाहिए अब मैं यहाँ इसे 'Completely पूरा' करने पर जोर इसलिए दे रहा हूँ क्योंकि यह काम सिर्फ Time Table बना लेने मात्र से ही खत्म नहीं हो जाता बल्कि Main चीज है इसे रोज Follow करना।

क्योंकि हर कोई Student Time Table तो जरूर बना लेता है और शुरु-शुरू में जोश जोश में उसे फॉलो भी करता है मगर लगभग लगभग 60 - 80 % लोग पहले सप्ताह के अंत तक भूल जाते हैं कि हमने कभी कोई Time Table भी बनाया था यानि कि अपने Time Table को Follow करना बंद देते हैं। बमुश्किल 5 - 8 % ही ऐसे लोग होते हैं जो अपना Time Table रेगुलर Follow कर पाते हैं।

जबकि यदि आपको परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने हैं तो Time Table तो Follow करना ही करना होगा otherwise परीक्षा में टॉप करने को एक ऐसा अच्छा सपना जो कभी सच नहीं होगा समझ कर भूल जाओ। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना रेगुलर Time Table के हिसाब से पढाई किये आप पढ़ तो सकते हैं मगर वो सिर्फ Hard Work होगा Smart Work नहीं। और यह तो आप भी जानते ही होंगे कि Smart Work कई गुना ज्यादा Better है बजाय Hard Work के।

क्योंकि जब आप बिना Time - Table के पढ़ेंगे तो आपका कोई fix नहीं होगा कि आप किस विषय को कितने घंटे देंगे हो सकता है कि आप एक ही विषय को पढ़ने में 3 - 4  घंटे दे दो वहीं दूसरे विषय को उठाकर तक नहीं देखो और किसी दिन आप 8 - 8 घंटे पढोगे तो किसी दिन 8 Min. भी किताब उठाकर नहीं देखोगे। इसके अलावा और भी काफी छोटे बड़े नुकसान आपको हो सकते हैं यदि आप Time Table के हिसाब से पढाई नहीं करते हैं तो।

चलिए यहाँ मैं आपको यह भी बता देता हूँ कि आपको पढाई के लिए अपना Time Table किस प्रकार बनाना है। First of All तो यह सोचें कि आप प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ सकते हैं। अब यहाँ कोई जरुरी नहीं है कि आप 6 -7 घंटों का या इससे भी ज्यादा समय का Time Table बनाये।

Time Table सिर्फ उतने ही समय का बनाये जितना कि आप पढ़ सकते हो अगर आप अभी कुछ ही घंटे पढ़ सकते हो जैसे कि मान लिया जाये कि आप रोज 3 घंटे ही पढ़ सकते हो तो 3 घंटे का ही Time Table बनाये फिर धीरे धीरे 1 - 2 week  बाद जब आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ जाये तो फिर ज्यादा समय का Time Table बना लेना।

मतलब यह है कि Time Table उतने ही समय का बनाओ जितने समय तक तुम अपनी इच्छा से उसे follow कर सको और देखना जब आप रोज Time Table के हिसाब से पढोगे तो आपकी पढ़ने की Capacity automaiticaly बढ़ती जाएगी और तो और 25 - 30 दिन तक यदि आपने ढंग से अपना Time Table follow कर लिया तो उसके बाद तो आपको पढाई में मजा आने लगेगा।

इसके अलावा जो subject आपको hard लगते हैं अपने Time Table में  उन्हें पढ़ने के लिए Other Subjects की बजाय ज्यादा time दें।



तो Friends अगर आप भी अपनी Class में Top करना चाहते हो तो इस Article में बताये गए परीक्षा में Top करने के 10 बेहतरीन तरीके जरूर Follow करें और देखना जल्द ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आप मेरे द्वारा बताये गए Exam Me Top Karne Ke Top 10 Tariko को पढ़कर जान पाए होंगे कि Exam Me Top Karne Ke Liye Study Kaise Kare और अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि Class Me Top Kaise Kare.

तो आपको हमारी यह पोस्ट परीक्षा में Top करने के लिए पढाई कैसे करे कैसी लगी Comment के जरिये जरूर बतायें और अगर आपको ये Study Tips In Hindi पसंद आई हों तो इन्हें facebook, twitter and other Social Media पर अपने Friends के साथ शेयर जरूर करें। जिससे वे भी Exam में अच्छे Marks ला सकें।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपके ये टिप्स निश्चिंत ही पढ़ाई करने वाले बच्चों के काम आएंगे। बहुत सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत - बहुत धन्यवाद ज्योति जी। आपके इस उत्साह वर्धक Comment के लिए।

      हटाएं