सुन्दर कैसे बने - आकर्षक कैसे दिखे - खूबसूरत कैसे बनें
सुन्दर कैसे बने - आकर्षक कैसे दिखे - खूबसूरत कैसे बनें - जानकारी हिंदी में। Sundar Kaise Dikhe – Aakarshak Kaise Bane – Jankari Hindi Me. सुंदरता किसे पसंद नहीं है। दुनिया में हर कोई सुन्दर बनना चाहता है। सुन्दर (Beautiful) बनने के लिए कई लोग तो कई सारी खूबसूरत बनाने वाली Creams और Chemicals का भी Use करते है लेकिन हम आपको यहाँ बता रहे हैं खूबसूरत बनने के लिए बस कुछ आसान टिप्स जिन्हें follow करके आप naturally सुन्दर हो जायेंगे और आकर्षक दिखने लगेंगे :-
अपने चेहरे का ख्याल रखे
रोज दिन भर में ज्यादा भी नहीं तो कम से कम 2 बार तो चेहरा धोना जरुरी है ही और अगर आपके Face पर Pimples भी होते हैं तो आप अपना चेहरा धोने के लिए कोई अच्छा सा Facewash भी Use कर सकते हैं।
- चेहरा धोने के बाद आप अपना मुँह पोछने के लिए जिस कपड़े का use कर रहे हैं ध्यान रहे वो कपड़ा एकदम साफ-सुथरा व स्वछ होना चाहिए।
- Oil free Sunscreen lotion को Use करे, इससे जब आप घर से बाहर निकलोगे तो आपकी त्वचा सूरज की किरणों (धूप) से जलेगी नहीं।
- अपने चेहरे पर आने वाले Pimples को खरोंचे / फोड़े नहीं, वरना बाद में ये Pimples आपके चेहरे पर दाग बना सकते हैं।
- शरीर के लिए आवश्यक विटामिन्स जरूर ले जिससे आपके चेहरे का रंग हमेशा एकसा ही रहे और इससे आपके बाल और नाखून बढ़ने में भी मदद होगी।
बालों को रखे साफ
किसी को सुन्दर बनाये रखने में उसके बालों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है So हमेशा अपने बालो की केयर करे और उन्हें ढंग से रखे।
- सबसे पहले तो आप ये पता लगायें कि आपके बालों के लिए कौनसा Shampoo और Conditionar अच्छा रहता है, और फिर वो Shampoo और Conditioner ही हमेशा अपने बालों के लिए Use करें क्योंकि अगर बार - बार आप अपना शैम्पू बदलते हैं तो इससे आपके बालों को बहुत नुकसान होता है।
- आपके बालों और चेहरे को ध्यान में रखते हुए ही अपने बालों की स्टाइल Choose करे। मतलब आपकी Hair Style ऐसी होनी चाहिए जो आपके चेहरे पर अच्छी लगे।
दाँतों को रखे हमेशा साफ
आपके दाँत भी आपकी सुंदरता में एक बहुत अहम् भूमिका निभाते हैं इसीलिए इनका भी साफ होना आपकी सुंदरता के लिए बहुत जरुरी है। दिन में कम से कम 2 बार आपको अपने दाँत साफ करने चाहिए, इससे आपके दाँतों से बदबू भी नहीं आएगी और साथ ही साथ आपका Mood भी Fresh रहेगा।
आधिक मात्रा मे पानी का सेवन करे
दिनभर में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए और जिन Fruit and Vegitables में पानी की मात्रा अधिक होती है उनको भी खाते रहना चाहिए क्योंकि पानी आपकी त्वचा को साफ करता है और चेहरे को चमक देता है और साथ ही साथ यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलता है। इसीलिए अगर हो सके तो कोशिश ये करें कि आपके पास पूरा दिन एक पानी की बोतल रहे।
आत्मविश्वास बनाये रखें
आपका आत्मविश्वास हमेशा आपको तरोताजा बनाये रखता है और इससे आपका चेहरा हमेशा खिला रहता है। हमेशा सकारत्मक द्रष्टिकोण बनाये रखें क्योंकि सकारात्मक द्रष्टिकोण आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है। हमेशा Natural रहने की कोशिश करें क्योंकि यह तो आप भी जानते ही हो कि सादगी में ही सुंदरता है इसीलिए हमेशा Natural ही रहें, ज्यादा make up न करें, हाँ अगर चाहो तो थोड़ा बहुत make up कर सकते हो।
बालों और नाखूनों को रंगीन करें
Natural colour और silky बालों के लिए आप बालों में मेहन्दी भी लगा सकते हो। इसके लिए Market में कई colours की मेहंदीयाँ उपलब्ध हैं और आप अपने नाखूनों को भी dark colour की nailpolish से polish कर सकते हैं।
Perfume या Deodorant use करे
आप Perfume या Deodorant का भी use कर सकते हो मगर शर्त यह है कि Perfume अच्छी खुशबू वाला होना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि सामने वाला व्यक्ति आपके Perfume की बदबू से परेशान हो जाये। आपके द्वारा अच्छी खुशबू वाला Perfume use किये जाने की वजह से आपके शरीर की बदबू छुप जायेगी।
Wax करें
अपने शरीर से अनचाहे बालों को निकालने के लिए waxing का use करें। Wax करने से बाल उनकी जड़ों से निकल जाते हैं और काफी समय तक वहाँ बाल वापस नहीं आते हैं। स्किन को Clean और Smooth बनाने के लिए यह बहुत ज्यादा जरुरी है।
Eye Brows बनायें
अपनी Eye Brows को अच्छी Shape दें इससे आपकी look बेहद अच्छी और शानदार हो जाती है।
अच्छे कपड़े पहनें
आखिर आपकी पहचान आपके कपडों से ही तो होती है जितने महंगे और अच्छे कपड़े आप पहनते हो उतने ही ज्यादा अच्छे आप दिखते हो। इसीलिए हमेशा अच्छे और Branded कपड़े पहनें। जिससे आपके Look में चार चाँद लग जायें।
सुन्दर बनने के लिए इन सभी टिप्स को फॉलो करके देखिये और बस कुछ ही दिनों में results आपके सामने होंगे और वो भी अच्छे।
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो plz इसे facebook और Twitter के जरिये अपने Friends के साथ जरूर Share कीजिये जिससे वो भी इस Article का फायदा उठा सकें और Plz नीचे Comment करके हमें यह जरूर बताइयेगा कि आपको हमारा यह Article कैसा लगा।
Blog Post By Email
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आज ही हमारे Blog को Subscribe करें और हमारे इस ब्लॉग की हर एक नयी पोस्ट की सुचना अपनी ईमेल पर पाये। यह बिलकुल फ्री है।Apni email id dal kar subscribe par click karne ke baad aapko ek email aayega usme ek link hogi, uspar click Karke confirm jarur kare.
Enter your email address to subscribe to Achchi Duniya's blog and receive their new articles by email.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें