शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

Life Quotes in Hindi ज़िन्दगी पर अनमोल विचार

Life Quotes in Hindi / जीवन पर अनमोल विचार


Life Quotes in Hindi / Inspirational Quotes  are here. यहाँ आज इस Article में हम आपके साथ Share कर रहे हैं Life Motivational Quotes in hindi. इन Quotes about Life में इतनी शक्ति है कि ये आपकी Life बदल  सकती हैं। अगर हो सके तो आप इन Life Changing Quotes को बार बार पढ़ें और इनमें  से जो भी Best Quote About Life आपको अच्छी लगे उन्हें लिखकर अपने रूम में कही ऐसी जगह लगा दीजिये कि सुबह उठते ही आपकी पहली निगाह वही पड़े ऐसा करने से आपके दिन की शुरुआत Positive thinking के साथ होगी।








Quote 1 : Life is really simple, but we insist on making it complicated.

In Hindi  : जीवन वास्तव में तो आसान है, लेकिन हम इसे जटिल बनाने पर जोर देते हैं।

Confucius




Quote 2 : Life isn't about finding yourself. Life is about creating yourself.

In Hindi : जीवन अपने आप को खोजना नहीं है। जीवन अपने आप को बनाना है।

George Bernard Shaw



Quote 3 : The greates gift of life is friendship, and i have received it.

In Hindi : जीवन का सबसे बड़ा उपहार दोस्ती है और मैंने इसे पा लिया है।




Hubert H. Humphrey



Quote 4 : We do not remember days, we remember moments.

In Hindi : हम दिन नहीं बल्कि लम्हें याद रखते हैं।

Cesare Pavese



Quote 5 : Life is not a problem to be solved, but a reality to be experienced.

In Hindi : जिंदगी कोई समस्या नहीं है जिसे हल किया जा सके बल्कि एक वास्तविकता है जिसे अनुभव किया जा सकता है।

Soren Kierkegaard



Quote 6 : Do not take Life too Seriously. You will never get out of it alive.

In Hindi : जीवन को बहुत ज्यादा गम्भीरता से न लें। आप इससे बाहर कभी भी जिन्दा नहीं निकल पाओगे।

Elbert Hubbard



Quote 7 : The truth is you don't know what is going to happen tomorrow. Life is a crazy ride, and nothing is guaranteed.

In Hindi : सच यह है कि आप नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है। जीवन एक पागल सवारी है जिसमें किसी भी बात की गारंटी नहीं है।

Eminem



Quote 8 : Education is not preparation for life; education is life itself.

In Hindi : शिक्षा, जीवन के लिए की जाने वाली तैयारी नहीं है बल्कि शिक्षा ही जीवन है।

John Dewey



Quote 9 : Be happy for this moment. This Moment is Your Life.

In Hindi : इस पल के लिए खुस हो जाओ और यह पल ही आपकी जिंदगी है।

Omar Khayyam



Quote 10 : The purposes of our lives is to be happy.

In Hindi : हमारे जीवन का उद्देश्य ही खुश होना है।

Dalai Lama



Quote 11 : Life's most persistent and urgent question is, 'What are you doing for others ?'

In Hindi : जिंदगी का सबसे बड़ा और जरुरी सवाल यह है कि, 'आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हो ?'

Martin Luthur King, Jr.



Quote 12 : The Good Life is one inspired by love and guided by knowledge.

In Hindi : अच्छी जिंदगी वह है जो प्यार/प्रेम से प्रेरित है और ज्ञान से निर्देशित है।

Bertrand Russell



Quote 13 : Life is a song - sing it. Life is a game - play it. Life is a challange - meet it. Life is a dream - realize it. Life is a sacrifice - offer it. Life is love - enjoy it.

In Hindi : जीवन एक गीत है - इसे गायें। जीवन एक खेल है - इसे खेलें। जीवन एक चुनौती है - इसे पूरी करें। जीवन एक सपना है - इसे साकार करें।  जीवन एक बलिदान है - इसके लिए तैयार रहें। प्यार ही जिंदगी है - इसका आनन्द लें।

Sai Baba



Quote 14 : Live life to the fullest, and focus on the positive.

In Hindi : पूर्णता के साथ जीवन जीयें और सकारात्मकता पर केंद्रित करें।

Matt Cameron



Quote 15 : You cannot have a Positive Life and a negetive mind.

In Hindi : आप कभी भी नकारात्मक मन के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते हो।

Joyce Meyer



Quote 16 : I have found that if you love life, life will love you back.

In Hindi : मैंने यह पाया है कि अगर आप जिंदगी को प्यार करोगे तो जिंदगी भी आपको प्यार करेगी।

Arthur Rubinstein




निवेदन :-


आशा है कि आपको ये Best Life Quotes पसंद आई होंगी  और अगर आपको ये Life Quotes पसंद आयी हो तो Plz इसे Facebook, Twitter and Google + पर  अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये जिससे कि वे भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके
कृपया अपने Comments के माध्यम से बताएं कि आपको Life Quotes In Hindi का हिंदी में अनुवाद कैसा लगा।

धन्यवाद !

Inspirational Quotes Note :-


ये सभी Life Quotes In Hindi के Motivational Quotes, Life Thoughts, Life Suvichar in Hindi  Brainy Quote से लिए गए है, यहाँ  15 Special Quotes of Life in Hindi & English में वैसे तो हमने पूरी कोशिश की है कि Translation में कोई Mistake ना हुयी हो लेकिन फिर भी अगर आपको इसमें कोई Mistake दिखाई देती है तो आप हमे बता सकते हैं। हम इसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे।

Receive AchchiDuniya's new articles by email.


Blog Post By Email

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आज ही हमारे Blog को Subscribe करें और हमारे इस ब्लॉग की हर एक नयी पोस्ट की सुचना अपनी ईमेल पर पाये। यह बिलकुल फ्री है।

Apni email id dal kar subscribe par click karne ke baad aapko ek email aayega usme ek link hogi, uspar click Karke confirm jarur kare.


Enter your email address to subscribe to Achchi Duniya's blog and receive their new articles by email.




Enter your email address:

4 टिप्‍पणियां: