सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

शराब से जुड़े 37 गजब रोचक तथ्य | Facts About Alcohol In Hindi

शराब से जुड़े रोचक तथ्य

Amazing Facts about Alcohol In Hindi


girls drinking alcohol


शराब से जुड़ा सबसे ज्यादा Amazing और Interesting Fact तो यह है कि जब भी कोई पहली बार शराब पीता है / शराब पीने की शुरुआत करता है तो पहली शराब उसे Free में ही मिलती है उसे शराब अपने पैसों से खरीदनी नहीं पड़ती है कोई न कोई दानी अपने पैसो से शराब पिला ही देता है। हमारे भारत में आजकल शराब की लत इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि चाहे कोई भी छोटी से छोटी Party हो या कोई बड़ा Function कोई भी शराबी इन मौकों पर शराब पीना नहीं भूलता। बस हर कोई शराबी इसी मौके की तलाश में रहता है कि कब उसे यारों  के साथ शराब पीने का मौका मिले और कब वो लोग शराब पीकर मस्ती कर सके और शादी तो एक ऐसा मौका है जिसमें हर शराबी शराब जरूर पीता है, अगर किसी की शादी में किसी कारण से शराबियों को शराब न मिल पाए तो शराबी लोग यह तक कह देते हैं कि यह भी कोई शादी थी। तब ऐसे लगता है जैसे कि हमारे भारत में तो आजकल बिना दारू शादी भी अधूरी है। Anyway, हम तो आपसे यही कहेंगे कि नशा चाहे किसी भी चीज का क्यूँ न हो वो खराब ही होता है और नशे की लत आप, आपके परिवार के और समाज के लिए बुरी होती है। हमारी राय तो यह है कि आप नशे से  बचकर ही रहें। हम इस Article में आपके साथ Facts About Alcohol In Hindi में share कर रहे हैं। यहाँ हमारी कोशिश यही होगी कि इस लेख में हम आपको शराब के बारे में ऐसे रोचक तथ्य बता सकें जो बहुत ही ज्यादा Interesting और Amazing हों।
आज हम आपको से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो किसी शराबी को भी नही पता होंगे।


girls drinking and enjoying alcohol


1. शराब का इतिहास बहुत पुराना है, शराब को लोग करीबन 12000 वर्ष पहले से पीते चले आ रहे हैं। अगर हम इतिहास में झाँककर  देखें तो इतिहास में अलग-अलग सभ्यताओ में शराब के प्रचलन के संकेत मिलते है।

2.  मध्य युग में Beer पानी से भी ज्यादा प्रयोग की जाती थी।

3. अगर बिच्छू के ऊपर थोड़ी सी शराब डाल दी जाए तो वो नशे में पागल हो जाता है और खुद को ही डंक मार के मर जाता है

4. 19वीं सदी में हजारों अमेरिकी स्कूलों में ये सिखाया जाता था कि Alcohol को सिर्फ एक बार चखने से ही आप अंधे या पागल हो सकते हैं।

5. दुनिया में शराब पीने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है इसका अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस समय भी दुनिया के 5 करोड़ लोगो ने शराब पी रखी है।

6. शराब की वजह से हर 10 second में एक आदमी की मौत होती हैं।

7. Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच शराब पीने की प्रतियोगिता करवाई थी। जब तक यह खत्म हुई तब तक 42 लोग Alcohol की वजह से मर चुके थे।

8. 31% Rock stars की मौत बहुत ज्यादा मात्रा में Drugs या Alcohol लेने की वजह से हुई है।

9. शराब पीने के 6 मिनट बाद ही नशा होना शुरू हो जाता हैं और दिमाग की कोशिकाएं प्रतिक्रिया देना आरम्भ कर देती है जिससे हम अचेतना की स्थिति में आ जाते है।

10. शराब कभी पचती नही है बल्कि रक्त वाहिनाओं के द्वारा सीधी सोख ली जाती हैं।

11. अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से हेपेटाइटिस और लीवर सिरोसिस हो जाता है जिससे लीवर पूरी तरह से ख़राब हो जाता है

12. अगर शराब पीने के बाद आप को बहुत ज्यादा हैंगओवर होता है तो आपको केले का जूस पी लेना चाहिए। इससे हैंगओवर का असर ख़त्म हो जाता है।

13. क्या आप जानते हैं कि एक बार में सबसे ज्यादा बीयर पीने का रिकॉर्ड आंद्रे द जायंट के नाम है जिसने एक बार में 156 बीयर पीकर यह Record बनाया था।

14. नीली आँखों वाले लोग ज्यादा नशा सह सकते हैं, मतलब इनमें शराब पीने की क्षमता ज्यादा होती है।

15. प्रत्येक रशियन हर साल कम से कम 18 litres शराब पीता हैं जो कि हानिकारक मात्रा की दोगुनी हैं।

16. दुनिया की सबसे Strong beer में 67.5% Alcohol होती हैं।

17. आज तक किसी के खून में 91% Alcohol दर्ज की गई है जो वैध ड्रिंक से 11 गुणा ज्यादा हैं।

18. तंबाकू, शराब से दूर रहकर कैंसर का खतरा 30% तक कम किया जा सकता हैं।

19. Amsterdam में गलियां साफ करने वाले लोगो को हर दिन सैलरी के तौर पर 5 बीयर, 10 यूरो और थोड़ी तम्बाकू दी जाती  है।

20. 15 साल से कम उम्र की आधी दुनिया ये दावा करती हैं कि उसने कभी दारू नही पीयी।

21. शराब आपको कुछ भूलने नही देती लेकिन बहुत ज्यादा पी लेने के बाद आप कुछ नया याद भी नहीं कर सकते हैं ।

22. प्रोफेशनल शूटिंग करने से पहले थोड़ी मात्रा में शराब पी लेने से आपका निशाना ज्यादा सटीक लगता हैं।

23. जब शराब Straight-sided ग्लास में पीने के लिये डाली जाती है तो लोग उसे  धीरे-धीरे पीते हैं लेकिन जब Curved-sided ग्लास में डाली जाती हैं तो लोग इसे जल्दी-जल्दी पीते हैं।

24. सभी देशो के Top 100 गानों में से कम से कम 20 गाने तो Alcohol पर ही हैं।

25. अमेरिका का राष्ट्रगान तक एक Alcohol के गानें की tune पर लिखा गया है।

26. खाली पेट दारू पीने से शराब का नशा 3 गुना ज्यादा होता है।

27. भोजन के साथ Alcohol पीने से नशा देर से होता है।

28. शराब का नशा आदमी और औरत पर अलग-अलग तरह से होता है।

29. कुछ लोग सोचते हैं कि Alcohol पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है लेकिन असल में यह घटता है।

30. सब्जियों और फलों में भी थोड़ा बहुत नशा होता है।

31. शैंपेन की बोतल का प्रेशर 90 पाउंड प्रति वर्ग इंच होता है यह गाड़ियों के टायर के प्रेशर से भी 3 गुना अधिक होता हैं।

32. शैंपेन की एक बोतल में ही लगभग 5 करोड़ बुलबुले मौजूद होते हैं।

33. एक बोतल Wine बनाने के लिए करीबन 600 अंगूर चाहिए होते हैं।

34. Original Thermometers में mercury नहीं बल्कि उसकी जगह Brandy (ब्रांडी) भरी हुई होती है।

35. आदमी को जीने के लिए 13 minerals की जरूरत होती हैं और ये सभी शराब में मौजूद होते हैं।

36. गर्भावस्था में महिला के द्वारा शराब पीने से बच्चे को 428 तरह के रोग होने का खतरा रहता है।


37. नशे में क्यों बहकते हैं लोग ?

कुछ लोगों का ब्रेन बहुत जल्द ही किसी भी वस्तु के प्रभाव में आ जाता है। एल्कोहल मस्तिष्क में एक रासायनिक स्विच की तरह व्यवहार करती है, जो हमारी स्मरण शक्ति को इनकोड करता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान अपनी बातों को रिकॉल करता है और उसकी जुबान पर वो सबकुछ आ जाता है जो शायद अपने दिल में छुपा कर (Secret) रखता है।






से लिखने के लिए हने gazabhindi.com की भी help ली है
 

Note :- हमारे इस Article में दी गयी सभी जानकारियाँ विभिन्न जगहों व स्रोतों से जुटाई गयी हैं इसलिए इसमें कहीं थोड़ी बहुत त्रुटियाँ (Mistakes) भी हो सकती है अगर आपको कहीं कोई गलती नजर आये तो Plz हमें Comment के माध्यम से इस बारे में जरूर अवगत कराइयेगा जिससे हम अपनी गलती सुधार सकें।


अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो plz इसे Facebook और Twitter के जरिये अपने Friends के साथ जरूर Share कीजिये जिससे वो भी इस Article का फायदा उठा सकें और Plz नीचे Comment करके हमें यह जरूर बताइयेगा कि आपको हमारा यह Article कैसा लगा।
 

Tags : शराब से जुड़े गजब रोचक तथ्य | Facts About Alcohol In Hindi, शराब से जुड़े रोचक तथ्य, Amazing Facts about Alcohol, Myths & Facts of Alcohol, Sharab (Wine) se jude facts, शराब पीने के कितने फ़ायदे और कितने नुकसान


3 टिप्‍पणियां: